श्री करणी मंडल औषधालय द्वारा निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा शिविरआयोजित

अबतक इंडिया न्यूज 5 जनवरी देशनोक । रविवार को श्री करणी मंडल औषधालय के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा शिविर में कुल 75 रोगियों का इलाज किया गया। इस शिविर में डॉ. बी. लाल ने रोगियों की निःशुल्क जांच की और दवाइयां वितरित कीं। शिविर में मुख्यतः गर्दन, कमर, साइटिका, घुटनों, कंधों, कोहनी और एडियों के दर्द से संबंधित मरीजों का इलाज किया गया।
यह शिविर आगामी 6 माह तक हर महीने के प्रथम रविवार को आयोजित किया जाएगा। इस अवधि के बाद शिविर की प्रतिक्रिया और प्रभाव का मूल्यांकन करते हुए इसे नियमित रूप से जारी रखने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
इस शिविर के दौरान संस्था के संरक्षक कैलाश बोथरा ने अपना अमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने पूरे समय शिविर में उपस्थित रहकर इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही, विपिन शर्मा, भंवर जीनगर, और महेंद्र जीनगर ने भी अपनी सेवाएं दीं।
आज के इस आयोजन में संस्था के अध्यक्ष प्रमोद कोठारी, मंत्री सीए निर्मल कुमार सारड़ा, प्रहलाद कोठारी, विजय खत्री, मनोज कोठारी, चंडीदान, सुशील धारीवाल और देशनोक कस्बे के अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। उनकी उपस्थिति ने इस शिविर को और भी महत्वपूर्ण बना दिया।
श्री करणी मंडल औषधालय द्वारा निःशुल्क आयुर्वेदिक उपचार और फिजियोथैरेपी सेवाएं भी नियमित रूप से प्रदान की जाती हैं। फिजियोथैरेपी सेवाएं रविवार और बुधवार को उपलब्ध हैं, जो मरीजों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित हो रही हैं। आयुर्वेदिक उपचार में भी निरंतर रोगियों को राहत मिल रही है।
इस शिविर में सभी मरीजों के चेहरों पर आत्मविश्वास और राहत का भाव दिखाई दिया, जो शिविर की सफलता का प्रतीक था। हम सभी के प्रयासों से यह जनसेवा अभियान और भी सशक्त बनेगा।
श्री करणी मंडल औषधालय परिवार द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया ।