
अबतक इंडिया ब्रेकिंग न्यूज जैसलमेर 7 जनवरी । जैसलमेर SP सुधीर चौधरी ने सरकारी गाड़ी सहित एक फर्जी RAS पकड़ा,
हरजीत सिंह खुद को अधिकारी बताकर इलाके में घूम रहा था
SP ने सादा वर्दी में घूमते हरजीत सिंह से बात की और ID दिखाने के लिए कहा
तब हरजीत सिंह ने RAS का एक फेक ID कार्ड बताया,
शक होने पर SP सुधीर चौधरी युवक को लाल बत्ती लगी गाड़ी समेत कोतवाली थाना लेकर गए,
साथ ही उसने खुद को किसी मीडिया हाउस का प्रोपराइटर भी बताया,
युवक के पास सभी कागज फर्जी पाए गए,
हरजीत सिंह के पास राजस्थान सरकार की मोटर गैराज की लाल पट्टी लगी इनोवा गाड़ी भी
जिस पर उसने लाल बत्ती लगा रखी।