तूफानी बारिश से भीगेगा पूरा राजस्थान, पश्चिमी विक्षोभ मचाएगा आतंक, इन जिलों में अलर्ट जारी

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिससे गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. फिलहाल प्रदेश में सर्दी से राहत मिलने वाली नहीं है. जनवरी महीने का आखिरी दिन है, लेकिन फरवरी का पहला सप्ताह ही सर्द रहने वाला है.
मौसम विभाग की ओर से फरवरी के पहले सप्ताह में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 3-4 फरवरी को बारिश होने की संभावना जताई गई है. हालांकि मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में जिलों के नाम का जिक्र नहीं किया है.
लेकिन पांच संभागों के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई है, जिसमें जयपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर और कोटा के शामिल हैं. केवल दो संभाग जोधपुर और उदयपुर के क्षेत्रों को छोड़कर बाकी अन्य जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है.प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जब बारिश होगी, तब आसमान में काले बादल भी छाए रहने की संभावना है. साथ ही कई जिलों में कोहरा भी छा सकता है. ऐसे में सर्दी का सितम देखने को मिल सकता है. ये भी कह सकते हैं कि दिन में धूप से राहत मिल सकती है, लेकिन रात में सर्दी का असर तो देखने को मिल सकता है.
रात में कड़ाके की सर्दी और दिन में गर्मी का अहसास
दिन में लोगों को गर्मी का अहसास होना शुरू हो गया है. लेकिन वहीं रात की बात करें तो रात के समय में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. जैसलमेर और बीकानेर को छोड़कर प्रदेश के सभी शहरों का अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया है.