
अबतक इंडिया न्यूज 27 जनवरी बीकानेर – रविवार को भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात के जिलाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए चुनाव अधिकारी जगत नारायण जोशी ने आवेदकों से भाजपा संभाग कार्यालय बीकानेर में आवेदन लिये। उनके सहयोगी के रुप में सह चुनाव अधिकारी रामेश्वर पारीक व संजय दैया रहे। भाजपा बीकानेर देहात में जिलाध्यक्ष के लिए कुल 10 आवेदकों ने आवेदन किये। भाजपा जिला निर्वाचन अधिकारी जगत नारायण जोशी ने बताया बीकानेर देहात में भाजपा जिलाध्यक्ष के आवेदन के लिए एक प्रस्तावक व एक समर्थक की आवश्यकता थी। यह मण्डल अध्यक्ष या मण्डल प्रतिनिधि में से होना चाहिए था।
जिला निर्वाचन अधिकारी जोशी ने बताया बीकानेर देहात के जिलाध्यक्ष के लिए आये 10 आवेदन पत्रों की जांच पड़ताल भाजपा संविधान के तहत करने पर इसमें 7 आवेदन पत्र सही पाये गये और 3 आवेदन पत्र खारिज हुए। सही पाये गये आवेदन पत्रों की प्रदेश नेतृत्व व राष्ट्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श कर व स्थानीय सांसद व विधायकों व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर सभी की सहमति से एक राय करने के प्रयास करेंगे। सभी के सहमत होने पर राजस्थान सरकार के सहकारी मंत्री गौतम कुमार दक की उपस्थिति में आज सोमवार 11 बजे भाजपा संभाग कार्यालय बीकानेर में इसकी घोषणा की जायेगी।
भाजपा बीकानेर देहात जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल ने बताया कि नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष का कार्यग्रहण आज सोमवार को भाजपा संभाग कार्यालय बीकानेर में वर्तमान जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ,विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, विधायक ताराचंद सारस्वत, अंशुमान सिंह भाटी ,पुर्व विधायक बिहारी लाल विश्नोई सहित प्रधान,नगरपालिका चेयरमैन, मण्डल अध्यक्ष ,जिला पदाधिकारी,भाजपा के वरिष्ठ नेता व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा ।