
अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 9 जनवरी । अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत देशनोक पुलिस ने 9 माह से फरार तस्कर निजामुद्दीन उर्फ मुस्ताक पुत्र मांगे खां निवासी हाजीसागर पुलिस थाना भोजासर जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया है। देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत ने प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि पांचू पुलिस थाना में दर्ज एनडीपीएस एक्ट में दर्ज मामले का 9 माह से फरार आरोपी को देशनोक पुलिस की टीम ने फलौदी के आउ से गिरफ्तार किया गया है।आरोपी से अवैध मादक पदार्थो की तस्करी को लेकर गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।