संत पीपा जी महाराज के नाम से सिलाई कला बोर्ड गठन की मांग, चौहान ने केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल से किया सहयोग का आग्रह

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 24 जनवरी । बीकानेर देहात भाजपा जिला प्रवक्ता नरेन्द्र चौहान ने भाजपा संभाग कार्यालय पर केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात कर संत पीपा जी महाराज के नाम से सिलाई कला बोर्ड गठन को लेकर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के विषय को लेकर केंद्रीय मंत्री से विचार- विमर्श किया व साथ ही आग्रह किया कि इस विषय पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर श्री संत पीपा जी महाराज के नाम से सिलाई कला बोर्ड का गठन करवाने में हमारे समाज का सहयोग करें।
चौहान ने कहा कि हमारा पीपा क्षत्रिय समाज संपूर्ण भारतवर्ष में अधिकांश भारतीय जनता पार्टी के साथ है। हमारे समाज के कई गणमान्य जन पार्टी के पदाधिकारी भी हैं। केंद्रीय मंत्री ने विश्वास दिलाया कि जल्द ही इस संबंध में तथ्यात्मक जानकारी के साथ सीएम भजनलाल से चर्चा करेंगे।