Breaking newsटॉप न्यूज़दिल्ली NCRराजस्थान

आखिरी दौर में दिल्ली का चुनाव प्रचार,जल, जहर ,शीशमहल और शराब पर मचा सियासी बवाल

अबतक इंडिया न्यूज 29 जनवरी । दिल्ली में विधानसभा का चुनाव का प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है. आखिरी दौर के प्रचार में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. कुछ सीटों पर निर्दलीय और अन्य दूसरी पार्टियों के उम्मीदवार भी मजबूती से डटे हैं.

चुनाव में मूड बदलने के मद्देनजर आखिरी दौर के प्रचार को काफी अहम माना जाता है. यही वजह है कि सियासी मुद्दे उछालने और बढ़त लेने में कोई भी पार्टी और नेता चूकना नहीं चाहते हैं.

दिल्ली में जल और जहर का दांव

अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को जल और जहर को लेकर बड़ा बयान दिया. केजरीवाल ने अपने एक बयान में कहा कि हरियाणा में यमुना के पानी में जहर मिलाया जा रहा है. दिल्ली जल बोर्ड अगर एक्टिव न हो तो यहां के लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है.

केजरीवाल के इस बयान पर सियासी बखेरा शुरू हो गया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर टिप्पणी की है. पीएम ने कहा है कि हरियाणा के लोग राष्ट्रभक्त होते हैं और उन पर इस तरह का आरोप गलत है. चुनाव आयोग ने भी इस मामले में सबूत मांगे हैं.

दिल्ली के उप राज्यपाल ने भी जहरीले पानी को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा है. सीएसडीस के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी के करीब 3 प्रतिशत लोगों के लिए साफ पानी बड़ा मुद्दा रहता है. आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में हर नल में साफ पानी देने का वादा किया है.

शराब और शीशमहल पर बवाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शराब और शीशमहल को लेकर पहली बार आम आदमी पार्टी की घेराबंदी की है. पटपड़गंज सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अनिल चौधरी के लिए प्रचार करने पहुंचे राहुल ने कहा कि मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के आर्किटेक थे.

राहुल ने अरविंद केजरीवाल को शीशमहल के मुद्दे पर घेरा. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग शीशमहल में रहते हैं, उन्हें लोगों का दुख नहीं दिखता. राहुल ने इस दौरान पीएम मोदी और केजरीवाल की भी तुलना की.

राहुल के इस बयान पर आप हमलावर है. आप का कहना है कि जिसके घर खुद शीशे के होते हैं, वो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते हैं.

शीशमहल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशाना साधा है. पीएम ने कहा है कि हम झुग्गी-झोपड़ी को महल बनाने का काम करते हैं और कुछ लोग शीशमहल बनाकर रहते हैं.

चुनाव में गारंटी शब्द की गूंज

प्रचार के आखिरी दौर में गारंटी शब्द की गूंज है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लिए 15 गारंटी की घोषणा की है. आप के कार्यकर्ता डोर-टू-डोर जाकर इन गारंटियों को बता रहे हैं. बड़े नेता भी गारंटी के नाम पर वोट मांग रहे हैं.

पटपड़गंज की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने भी गारंटी शब्द का उपयोग किया है. पीएम ने कहा है कि बीजेपी ने मेनिफेस्टो में जो वादा किया है, उसे हम पूरा करेंगे. उन वादों को आप मोदी की गारंटी मानिए. एक-एक काम पूर्ण होगा.

कांग्रेस ने भी दिल्ली के चुनाव में 5 गारंटी के साथ आखिरी दौर का प्रचार कर रही है. कांग्रेस ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर, महिलाओं को 2500 रुपए देने जैसे कई वादों को गारंटी में तब्दील किया है.

मुस्लिम सेंटीमेंट्स का भी मुद्दा

ताहिर हुसैन को सुप्रीम कोर्ट से पैरोल मिलने के बाद दिल्ली की सियासत में मुस्लिम सेंटीमेंट्स का भी मुद्दा जोर पकड़ रहा है. ताहिर के जरिए जहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी मुखर हो गई है. वहीं राहुल गांधी भी मुस्लिम मुद्दे को उठा रहे हैं.

राहुल ने एक रैली में अरविंद केजरीवाल पर मुसलमानों का साथ न देने का आरोप लगाया. उन्होंने इस दौरान सीएए-एनआरसी को लेकर हुए प्रदर्शन का भी जिक्र किया.

दिल्ली में मुसलमान करीब 12 सीटों को प्रभावित करते हैं. इनमें सीलमपुर, मुस्तफाबाद, ओखला, बल्लीमारन की सीटें प्रमुख हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!