Breaking newsटॉप न्यूज़बजटयुवाराजनीतिराजस्थानराज्य

तबादलों को लेकर सीएम का विधायकों को दो टूक ,अब तबादले होंगे विधानसभा सत्र के बाद

अबतक इंडिया न्यूज 30 जनवरी । राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का कल से आगाज होगा. आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा विधायक दल की बैठक ली. बैठक में विधायकों के महाकुंभ में जाने को लेकर कार्यक्रम तय हुआ. राजस्थान के विधायक 9 फरवरी को सपत्नीक महाकुंभ में जाएंगे. महिला विधायक अपने पति के साथ महाकुंभ में डुबकी लगा सकेंगी. मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि अब आप पहली बार नहीं’, ‘इस बार आपके पास है तजुर्बा, मंत्रिमंडल के सदस्य अच्छे से तैयारी करके जवाब दे. मंत्रिमंडल के सदस्य जवाब की तैयारी करें,अब कोई भी मंत्री के पास दलील नहीं होगी.

विधायकों की उपस्थिति के लिए भी कमेटी बना दी गई है. विधायकों को विशेष परिस्थितियों में ही सदन छोड़ने की परमिशन मिलेगी. संभागवार विधानसभा में MLA का प्रेजेंटेशन देखा जाएगा. सदन की कार्रवाई में विधानसभा सदस्य अवश्य रूप से भाग लें. मुख्यमंत्री ने विधायकों को तबादलों के संबंध में भी दो टूक कहा. अब तबादले विधानसभा सत्र के बाद होंगे. विधायक मंत्रियों को डिजायर दे दें, डिजायर को कंप्यूटर में  मंत्री दर्ज कर ले. विधानसभा सत्र के बाद संशोधन भी होंगे. बेहद जरूरी तबादलों की लिस्ट  फिलहाल ही जारी हो सकेगी.

भजनलाल शर्मा ने विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सभी वरिष्ठ विधायकों का साथ मिला. कांग्रेस को चुनौती है कि आकलन कर ले. कांग्रेस के तीन साल 2021, 2022, 2023 का और हमारे एक साल का हम रोजगार विकास में आगे ही रहे.  जनप्रतिनिधियों का सम्मान होना चाहिए, कार्यकर्ताओं का भी सम्मान हो. आपका कार्यकर्ता आपका वकील है जो आपका पक्ष रखता है.हमने राजस्थान में विकास की आवश्यकता को ध्यान में रखा. पानी, बिजली की व्यवस्था की तो पेपरलीक पर चोट भी की. रामजल सेतु लिंक परियोजना की बात पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह नाम हमने नहीं रखा ये तो अपने आप ईश्वर ने किया. राजस्थान का “रा” और मध्यप्रदेश का “म” से राम जल सेतु’ बना है. ‘नेवा सोफ्टवेयर का अनुभव प्राप्त करें’. ‘सदन में सभी सकारात्मक भाव को साथ’ रखेंगे, लेकिन व्यवधान का भी तरीक़े से जवाब देंगे .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!