
अबतक इंडिया न्यूज 12 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में संगठन पर्व के तहत संगठनात्मक चुनावों के जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई।
बीजेपी संगठन चुनाव को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने कहा कि पहले पूरे मंडल घोषित करो, फिर जिला अध्यक्ष घोषित किए जाएंगे. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा. भले ही देर हो जाए.
50 फीसदी वाला फार्मूला नहीं चलेगा. बीजेपी संगठन चुनाव अधिकारी को 5 दिन का समय दिया गया है. अगले 5 दिन में सभी करीब 1 हजार मंडल अध्यक्ष घोषित हो जाने चाहिए.
उल्लेखनीय है अभी तक 33 जिलों में मंडल अध्यक्ष घोषित हुए हैं. इनमें भी करीब एक दर्जन मंडलों में आधे ही मंडल अध्यक्ष घोषित हुए हैं. मतलब ये शेष अगला नया जिला अध्यक्ष घोषित करेंगे . बीएल संतोष ने इस प्रक्रिया ठीक नहीं माना है.
इस दौरान प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहनदास अग्रवाल , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया ,राष्ट्रीय मंत्री व सदस्यता प्रभारी ऋतुराज सिन्हा , प्रदेश सदस्यता संयोजक डॉ. अरुण चतुर्वेदी , संगठन पर्व संयोजक नारायण पंचारिया सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहें।
प्रदेश कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष व पूर्व सीएम व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के बीच मंत्रणा की खबर भी आ रही है । सूत्रों की माने तो अगले दो दिनों मे बीकानेर जिले के शेष बचे मण्डल सहित जिलाध्यक्ष की घोषणा हो सकती है ।
संविधान गौरव यात्रा की रखी परिकल्पना :
संगठनात्मक बैठक के बाद राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ चर्चा की. भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने पार्टी द्वारा आगामी दिनों में निकाली जाने वाली संविधान गौरव यात्रा की परिकल्पना सबके समक्ष रखी.