Breaking newsकानूनयुवाराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
बाइक-ट्रक की भिड़ंत में लगी आग , एक की मौत दो घायल बाइक जलकर खाक,ट्रक का फ्रंट पूरी तरह क्षतिग्रस्त,

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 22 जनवरी । देशनोक राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर बुधवार शाम कों बाइक ट्रक की आमने -सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।भिड़ंत में बाइक में आग लग गई।बाइक की आग से ट्रक भी धु धु कर जलने लगा । बाइक पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई जबकि ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

देशनोक थाने के एएसआई हनुमंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बाइक पर तीन सवार थे जिनमें से एक कि मौत हो गई दो घायल हुए है।दोनों घायल सागर(18 वर्ष) पुत्र किसन लाल व मुकेश ( 18 वर्ष ) पुत्र शनि नायक निवासी नोखा रोड़ नायको का मोहल्ला गंगाशहर को देशनोक सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है जहां पर दोनों घायलों का उपचार जारी है ।

मृतक जेठू पुत्र ओमप्रकाश नायक 20 वर्ष निवासी नोखा रोड़ नायको का मोहल्ला गंगाशहर का शव देशनोक सीएचसी की मोर्चरी रूम में रखवाया गया है।

दुर्घटना की सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।देशनोक पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर यातायात सुचारू करवाया।