
अबतक इंडिया न्यूज 6 जनवरी देशनोक । शान-ए -राजस्थान अवार्डी देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ अभियान के तहत 5 जनवरी की रात्रि को नाकाबंदी के दौरान उदयरामसर से एनएलसी बरसिंगसर जानेवाली सड़क पर इनोवा गाड़ी की तलाशी ली।तालाशी में गाड़ी सवार पलाना निवासी सोहनलाल व नोजाराम जाट एवं जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र के बेरासर निवासी रामनिवास के पास से एक किलोग्राम अवैध अफीम मिली जिसे पुलिस ने जब्त कर तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया।तस्करी में प्रयुक्त वाहन इनोवा कार भी जब्त की गई है।तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज कर लिया गया है ।मामले की आगामी जांच जसरासर एसएचओ संदीप विश्नोई करेंगे ।कार्यवाही में एएसआई हनुमंत सिंह ,कांस्टेबल राजेंद्र,खुमाणाराम ताजाराम की विशेष भूमिका रही ।