Breaking newsकला -संस्कृतिटॉप न्यूज़युवाराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
पीएम श्री करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक में वार्षिकोत्सव का आयोजन, भामाशाह व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 25 जनवरी । शनिवार को को पीएम श्री करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ हुआ। शाला प्रधानाचार्य शक्ति प्रसन्न बीठू ने बताया कि वार्षिकोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतिभा सम्मान व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिला व राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों कों भी वार्षिकोत्सव में सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में पूर्व छात्र स्नेह मिलन समारोह का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।विद्यालय के पूर्व छात्र आरपीएससी द्वारा आयोजित सहायक आचार्य हिंदी परीक्षा में प्रथम रैंक से चयनित रामचंद्र देपावत, साठवीं रैंक से चयनित दिनेश देपावत, 108 वीं रैंक से चयनित नरेन्द्र पूनिया, द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में चयनित श्रवण देपावत, कनिष्ठ लेखाकार परीक्षा में चयनित विष्णु सुथार, खेल क्षेत्र में भाला फेंक में नेशनल स्तर पर भाग लेने वाले छात्र हर्षवर्धन देपावत, हॉकी में राज्य स्तरीय प्रतिभागी रघुवीर चारण, हैंडबॉल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रतिभागी मुकेश देपावत एवं दीपेश चारण सहित बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शाला प्रधानाचार्य शक्तिप्रसन्न बीठू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को भविष्य का लक्ष्य निर्धारण कर एकाग्रचित अध्ययन के लिए प्रेरक उद्बोधन दिया । वार्षिकोत्सव के विशिष्ट अतिथि श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास देशनोक के अध्यक्ष बादल सिंह व वरिष्ठ शिक्षाविद सीतादान ने भी छात्रों को संबोधित किया ।

इन भामाशाहों का हुआ सम्मान
वार्षिकोत्सव मे विद्यालय के विकास में योगदान प्रदान करने वाले भामाशाहों को सम्मानित किया गया । भामाशाह शांतिलाल धारीवाल, श्रीगोपाल मूंधड़ा, रमेश कुमार बंसल, राधाकिसन कोठारी, बादल सिंह देपावत को साफा पहनाकर व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
कंप्युटर सेट व नगद की घोषणा
शाला के लिए अति आवश्यक हाईटेक कंप्यूटर सेट की देने की घोषणा डॉ. शंकर दान चारण आयुर्वेदाचार्य द्वारा की गई । डॉ. शंकर दान चारण पूर्व मे भी शाला विकास मे अपना अहम योगदान दे चुके है । प्रवासी भामाशाह मेघराज कातेला की तरफ से विद्यालय विकास हेतु 11000 नकद की घोषणा की गई । भामाशाह कातेला भी अपनी जन्मभूमि देशनोक मे अक्सर सामाजिक कार्यों मे अपना योगदान देते रहते हैं ।

इनकी रही उपस्थिति
वार्षिकोत्सव मे विशिष्ट अतिथि के रूप में शांतिलाल धारीवाल,समाजसेवी एवं भामाशाह , माधोदान देपावत, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका देशनोक मनोनीत एसडीएमसी सदस्य, रमेश कुमार शर्मा , गोविंद राम कुमावत सेवानिवृत्ति व्याख्याता, हनुमान दान देपावत पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका, प्रमोद कोठारी भामाशाह, शांतिलाल बरडिया,समाजसेवी देशनोक, समाजसेवी सुशील कुमार धारीवाल, कुशाल दान देपावत, कैलाश बोरड पार्षद नगरपालिका ,रवि सिंहढायच, जगदीश दान देपावत, मोतीलाल सुथार आदि उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर विद्यालय के मोहनदान देपावत, गणपति सोनी, मुकेश सोनी, धर्मेन्द्र गोदारा, बाबूखान, सांवरलाल कुमावत, शक्तिदान, सुरेंद्र सिंह, नारायण दान, ललितदान, श्रीमती डॉ अर्चना शर्मा, श्रीमती राखी पूर्वा, श्रीमती गायत्री , श्रीमती सुबिता कड़वासरा, श्रीमती चंद्रकांता , हंसराज, संतोष कुमार, देवीलाल , सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। अंत में संस्था प्रधान शक्तिप्रसन्न बीठू ने समस्त आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सिंह ने किया।