Breaking newsकानूनयुवाराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

देशनोक की रोही में पेड़ से लटका मिला अज्ञात शव, मृतक के पास मिले रेल यात्रा के टिकट

अबतक इंडिया न्यूज 18 जनवरी देशनोक । देशनोक नेहड़ी जी मन्दिर की ओर की रोही में देशनोक पुलिस को पेड़ से लटका हुआ एक भिखारी नुमा व्यक्ति का शव मिलने से कस्बे में सनसनी फैल गई।देशनोक थाने के एएसआई हनुमंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात शव को कब्जे में लेकर देशनोक सीएचसी की मोर्चरी रूम में रखवाया है।मृतक के रेल यात्रा के टिकट के अलावा अन्य कोई सामान नही मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।15,16 ,17 जनवरी की रेल टिकटें मिली है जिससे सिर्फ इतना ज्ञात होने का अनुमान लगाया जा सकता है कि मृतक ने बीकानेर,रतनगढ़,जयपुर की नॉन स्टॉप यात्राएं की है।आखिरी टिकट आज शनिवार का है जो किसनगढ़ के लिए है।आत्महत्या है या हत्या है को लेकर पुलिस पूरी सरगर्मी से जांच कर रही है,साथ ही मृतक के शिनाख्त के प्रयास कर रही है।मृतक ने पेंट के साथ स्वेटर व कोर्ट पहना है।देशनोक पुलिस ने आमजन से शिनाख्त की गुहार लगते हुए ये दो संपर्क नंबर 9413726343 व 9672381355 जारी किए है । अगर आपके पास इस मृतक से संबंधित कोई जानकारी है तो आप इन नंबरों पर संपर्क कर देशनोक पुलिस को जानकारी दे सकते है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!