Breaking newsकला -संस्कृतिटॉप न्यूज़देशयुवाराजस्थानराज्य

76वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक आयोजित, मंत्री गोदारा ने किया ध्वजारोहण , उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 26 जनवरी। 76 वां गणतंत्र दिवस रविवार को डॉ करणी सिंह स्टेडियम में समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री  सुमित गोदारा ने ध्वजारोहण किया। शांति के प्रतीक सफेद कपोत और रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर खुशहाली, समृद्धि और समरसता का संदेश दिया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन ) डॉ दुलीचंद मीना ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने वीर शहीदों को नमन कर सभी को 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि दुनिया के सफलतम लोकतंत्र के रूप में आज हम अपना 76 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। आज पूरी दुनिया भारत और भारतीयों की क्षमता का लोहा मान‌ रही है। शहीदों और संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए गोदारा ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर भारत डिजीटल क्रांति के माध्यम विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में अग्रसर है। मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान भी विकास की नई कहानी लिख रहा है। राइजिंग राजस्थान में राज्य के औद्योगिक विकास हेतु ऐतिहासिक एम ओ यू किए गए हैं। औद्योगिक विकास से जल्द ही राजस्थान भारत के विकसित अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा। गोदारा ने कहा कि युवा पीढ़ी को रोजगार देने के उद्देश्य से राज्य सरकार इस कार्यकाल में 4 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है। परीक्षाओं की समयबद्धता के लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बीकानेर ने गत दशकों में ऐतिहासिक प्रगति हासिल की है। मूंगफली, सरसों, इसबगोल जीरा जैसी फसलों के उत्पादन में अग्रणी बीकानेर कृषि और सौलर ऊर्जा के नये हब के रूप में देशभर में अलग पहचान बना रहा है। जामनगर एक्सप्रेस वे से जुड़ने और बीकानेर कोटपूतली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस के जल्द बनने से बीकानेर के औद्योगिक विकास की नई राह प्रशस्त हो सकेगी।

बीकानेर को विकसित करने के सपने को हम सब को मिलकर साकार करना है
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2026-27 से किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध करवाने का वादा किया‌ है। गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क पानी बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित कर विकसित राजस्थान की संकल्पना साकार की जा रही है। उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने और कर्म से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि नए दौर की आवश्यकताओं के अनुरूप काम करते हुए भारत के गणतंत्र को नई बुलंदियों तक ले जाने का प्रण लें और भारत को विकसित बनाने में अपना महती योगदान दें।

उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
जिले में सामाजिक सेवा , खेल कला, संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले तथा राजकीय सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 46 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। श्री करणी गोसेवा समिति कोलासर, श्री गोपाल गोशाला महाजन लूणकरनसर को उत्कृष्ट गोसेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सड़क सुरक्षा क्रिकेट मैच की विजेता जिला प्रशासन की टीम का पुरस्कार जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने ग्रहण किया।

मार्च पास्ट और परेड ने दिया अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश

मार्च पास्ट में आरएसी की तीसरी और 10 वीं बटालियन, राजस्थान पुलिस प्लाटून, महिला प्लाटून, एनसीसी कैडेट्स, एसपीसी, होमगार्ड्स के जवान व सोफिया व बीबीएस स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए। मार्च पास्ट का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक अरविंद भारद्वाज ने किया। इसमें 15 टुकड़ियों ने कदमताल मिलाकर राष्ट्रनिर्माण में एकता, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश दिया। पुलिस विभाग, आरएसी की तीसरी और दसवीं बटालियन तथा राजस्थान पुलिस के बैण्ड ने सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरी। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन, योग प्रदर्शन और भारतीयम का प्रदर्शन किया गया। 7 विद्यालयों के 280 विद्यार्थियों ने योग प्रदर्शन किया।
स्कूली छात्राओं ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुति किया, शारीरिक शिक्षकों एवं युवा योग साधकों द्वारा योग तथा विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां के माध्यम से विभिन्न योजनाओं व कार्यों को प्रदर्शित किया। पुलिस के शक्ति दल द्वारा आत्मरक्षा प्रदर्शन भी किया गया।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री झंवर लाल हर्ष की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी देवी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
इस दौरान महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर,अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना ,
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, प्रशिक्षु आईएएस कृष्णा साईं, उपखंड अधिकारी बीकानेर कविता गोदारा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित, ज्योति प्रकाश रंगा और सविता अग्रवाल ने किया।

बीकानेर की सांस्कृतिक विरासत की थीम पर आधारित नगर निगम की झांकी रही प्रथम
बीकानेर की सांस्कृतिक विरासत की थीम पर आधारित झांकी प्रथम, बीकानेर विकास प्राधिकरण के विकास कार्यों को प्रदर्शित करती झांकी द्वितीय, साक्षरता एवं सतत शिक्षा और जिला परिषद की झांकी तीसरे स्थान पर रही।
वन विभाग द्वारा वन, पौधारोपण और वन्य जीव संरक्षण, नगर निगम द्वारा बीकानेर की सांस्कृतिक विरासत, बीडीए द्वारा विकास कार्यों पर आधारित, समग्र शिक्षा द्वारा मूक बधिरों की गतिविधियों और कौशल विकास, साक्षरता एवं सतत शिक्षा द्वारा नवभारत साक्षरता आधारित झांकी का प्रदर्शन किया गया।भारतीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र, राज्य आपदा प्रतिसाद बल और पुलिस की झांकी , पीएचईडी और भूजल विभाग की खुली बोरवेल से दुर्घटना बचाव और वर्षा जल संरक्षण , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर और योजना मां वाउचर योजना आधारित,कृषि विभाग द्वारा जिला परिषद द्वारा एक पेड़ मां के नाम तथा अमृत सरोवर, परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा थीम पर झांकी प्रस्तुत की गई। दर्शक दीर्घा से तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सभी झांकियों को सराहना मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!