पीएम श्री करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक में 76 वें गणतंत्र दिवस की धूम

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 26 जनवरी । पीएम श्री करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य गोपाल राम मारू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद दुर्गा दान बारठ, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मुरलीधर गोयल एवं भामाशाह प्रेरक जगदीश दान देपावत तथा मोतीलाल सुथार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता संस्था प्रधान शक्तिप्रसन्न बीठू ने की। ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात संस्था प्रधान एवं मुख्य अतिथि ने एनसीसी की परेड का निरीक्षण किया तथा एनसीसी कैडेट द्वारा मार्च पास्ट किया गया। परेड के पश्चात भारतीय संस्कृति की परंपरानुसार संस्था प्रधान एवं वरिष्ठ व्याख्याता मोहन दान देपावत सहित स्टाफ सदस्यों द्वारा उपस्थित अतिथिगण का उपरना पहना कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, कविता, भाषण, नृत्य, एकल योग, सामूहिक योग एवं पिरामिड करतब आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया ।
मुख्य अतिथि गोपाल राम मारू ने कार्यक्रम की भूरी – भूरी प्रशंसा की तथा विद्यालय की प्रगति एवं श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम हेतु प्रधानाचार्य तथा स्टाफ सदस्यों की सराहना की तथा छात्रों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान शक्तिप्रसन्न बीठू ने उपस्थित अतिथिगण का हार्दिक आभार जताया तथा समापन की घोषणा की । राष्ट्रगीत वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सिंह ने किया।