पीएम श्री करणी राउमावि देशनोक के 10 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिले फ्री टेबलेट

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 14 जनवरी । मंगलवार को पीएम श्री करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक के कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2024 के सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले चार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा 2024 में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले 6 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को राजस्थान सरकार की मेधावी विद्यार्थियों को फ्री टैबलेट योजनांतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर द्वारा टैबलेट का वितरण किया गया।
कला वर्ग में रणजीत दान चारण 91.80%, विज्ञान वर्ग में पीयूष देवावत 95.60 प्रतिशत एवं प्रद्युमन सिंह 90% तथा वाणिज्य वर्ग में मयंक भूरा 84.60% को टैबलेट दिए गए। कक्षा दसवीं बोर्ड में राहुल देपावत 94.50%,अभिजीत सिंह 90.67% तथा कार्तिकेय देपावत 90.17% सहित कुल 10 विद्यार्थियों को टैबलेट दिए गए।
संस्था प्रधान शक्तिप्रसन्न बीठू ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने उच्च प्राप्तांक हासिल करके विद्यालय तथा कस्बे का नाम रोशन किया है तथा उन्होंने विद्यार्थियों को टैबलेट प्राप्त करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी तथा खुशी जाहिर की।