
अबतक इंडिया न्यूज 29 जनवरी नोखा । पूर्व विधायक बिहारी लाल विश्नोई के प्रयासों से नोखा विधानसभा क्षेत्र मे 1.60 करोड़ की लागत से 5 नये नलकूप स्वीकृत हुए है। नलकूपों की स्वीकृति की जानकारी देते हुए पूर्व विधायक बिश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणानुसार नोखा विधानसभा क्षेत्र मे 5 नये नलकूप मैंनसर, सुथारो व सांखलो की ढाणी धरनोक, मुकाम, अणखीसर, खिचड़ो की ढाणी बंधाला मे 1.60 करोड़ की लागत से स्वीकृत हुए है। जल्द ही जगह चिन्हित कर नलकूप बनाये जायेंगे।
इसके साथ ही नोखा शहर मे 98 लाख की लागत से मोटर पम्प सेट बदलने व पम्प हाउस रिपेयर व नलकूप मेंटिनेश हेतु स्वीकृत हुए है। पूर्व विधायक ने सीएम भजनलाल शर्मा का आभार जताया ।