राजस्थान में मौसम ने ली करवट, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, बीकानेर में अधिकतम तापमान में गिरावट

अबतक इंडिया न्यूज 10 दिसम्बर । राजस्थान में सर्दी का असर तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने आगामी हफ्ते से कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही कई शहरों में शीतलहर भी चलेगी. जानिए IMD के मुताबिक आने वाले तीन दिनों के मौसम का हाल.
राजस्थान में इन दिनों तेज हवाओं का सिलसिला जारी है, जिससे सर्दी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर, श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
बीती रात सीज़न की सबसे अधिक सर्द रात रही. 24 घंटे में 3 ℃ से ज्यादा तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बीती रात न्यूनतम तापमान 6 ℃ रहा. वहीं दिन और रात के तापमान में 22 ℃ का रहा अंतर. दिन के तापमान में विशेष बदलाव नहीं देखागया. दिन के तापमान में सिर्फ 0.5 ℃ का अंतर रहा. 28.1 ℃ के स्तर पर दिन का अधिकतम पारा. भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा, तो माउंट टाबू में 4.8 डिग्री रहा.
राजस्थान में शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया. मंगलवार से सर्दी के तेवर तीखे होने लगे हैं. रेगिस्तानी इलाकों में भी ठंड में तल्खी शुरू हो गई है. जोधपुर में सिंगल डिजिट पर तापमान पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार आगे पारे में और गिरावट आएगी. पारा 4 डिग्री तक गिर सकता है. सर्द हवा का प्रभाव और तेज होने की संभावना है.
धोरों की धरा में सर्दी ने रंगत दिखाई. कड़ाके की सर्दी ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी है. सर्दी से बचने के लिए लोगों की दिनचर्या बदली. सर्दी रबी फसलों के लिए फायदेमंद है. जिसमें गेहूं, लहसुन, प्याज, सरसों की फसल की होगी. ग्रोथ तिंवरी में हजारों हेक्टेयर रकबे में फसलें खड़ी हैं.