Breaking newsअजब -गजबटॉप न्यूज़देशयुवाराजस्थानराज्य

रेगिस्तान में फटा पानी का ज्वालामुखी , ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान दिखा खौफनाक मंजर

अबतक इंडिया न्यूज 28 दिसम्बर । जिले के मोहनगढ़ क्षेत्र में एक अचंभित करने वाली घटना हुई, जिससे पूरा इलाका दहशत में है. मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र में स्थित विक्रम सिंह के खेत में ट्यूबवेल की खुदाई हो रही थी, बोरिंग मशीन से जमीन के सैकड़ों फीट नीचे तक पानी के लिए पाइप डाले जा रहे थे, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि उसे देखकर गांववालों के रोंगटे खड़े हो गए. बोरिंग के दौरान अचानक जमीन फट गई और अचानक से जमीन के अंदर से पानी का फव्वारा फूट पड़ा. यह घटना शनिवार को हुई. ट्यूबवेल की खुदाई की मशीन और ट्रक अचानक धरती में समा गए.

भूजल विभाग के वैज्ञानिक नारायण दास इनखिया ने बताया कि लगभग 850 फीट तक खुदाई के बाद जमीन के अंदर से पानी का सैलाब निकलने लगा. उन्होंने कहा कि पानी का वेग इतना तेज था कि खुदाई की मशीन, ट्रक समेत पूरी जमीन समाने लगी. पानी इतने तेज वेग से बाहर निकलने लगा, जैसे कोई ज्वालामुखी फट गया हो. यह दृश्य न केवल अजीब था, बल्कि देखने वाले सभी ग्रामीणों को आतंकित कर देने वाला था. जमीन से तीन से चार फीट ऊपर तक पानी का फव्वारा बहने लगा.

मशीन निकालने के प्रयास जारी :

 उन्होंने बताया कि आसपास के सभी लोग इस नजारे को देखकर भयभीत हो गए. पानी की धार इतनी तेज थी कि ऐसा लग रहा था जैसे पूरा इलाके में बाढ़ा आ गई हो. इस स्थिति को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत भूजल विभाग को सूचित किया, जिससे मौके पर अधिकारियों की टीम पहुंची. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए विभाग ने जेसीबी मशीन की मदद से फंसी हुई खुदाई की मशीन को निकालने के प्रयास शुरू किए.

रिसाव से दूर रहने की अपील : 

प्रशासन की ओर से पानी के प्रेशर रोकने के प्रयास जारी हैं. उप तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट मोहनगढ़ ललित चारण ने उस क्षेत्र के आसपास के आमजन को सूचित किया है कि जहां से पानी का रिसाव हो रहा है, उस क्षेत्र के 500 मीटर की परिधि में कोई ना जाए. उन्होंने आगाह किया कि बहते पानी के कारण उनके पशुधन को या व्यक्ति को नुकसान हो सकता है, इसलिए सभी व्यक्तियों को दूर रहने के लिए कहा गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!