Breaking newsकानूनक्राइमटॉप न्यूज़युवाराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
हत्या के प्रयास के दो फरार आरोपी गिरफ्तार ,एक नाबालिग निरुद्ध,

अबतक इंडिया न्यूज 16 दिसम्बर देशनोक । पिछले नवरात्रा में पैदल यात्री कालूराम पर हुए जानलेवा हमले के फरार दो आरोपियों को देशनोक पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।जांच अधिकारी हनुमंत सिंह ने बताया कि यह प्रकरण पिछले दो अक्टूबर को देशनोक थाने में हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज हुआ था ।मामले में सात लोगों पर नामजद आरोप लगाया गया था ,जिसमे तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
रविवार को प्रकरण में नामजद फरार आरोपी सीताराम पुत्र बुद्धा राम जाट निवासी मालासर पुलिस थाना सांडवा व राहुल विश्नोई पुत्र भगवाना राम निवासी रासीसर को गिरफ्तार किया गया है।साथ ही एक नामजद आरोपी नाबालिग उसे भी निरुद्ध किया गया है।सातवें आरोपी की तलाश अभी भी जारी है ।