Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजस्थानलोकल न्यूज़
देशनोक में डॉ.भीमराव अंबेडकर के 69 वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 7 दिसम्बर । देशनोक की इंदिरा कॉलोनी स्थित अंबेडकर सामुदायिक भवन में शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर के 69 वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया । श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डॉ अंबेडकर के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद मुरलीधर गोयल ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया । कार्यक्रम में शिरकत करने वाले मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सहित गणमान्यों ने डॉ भीमराव अंबेडकर के बताए हुए मार्ग पर चलने व संविधान में उल्लेखित कानून के अनुसार कार्य व शिक्षा ग्रहण करने का संकल्प लिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रशिक्षु आईएएस अवुला साईं कृष्णा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका देशनोक ने शिरकत की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत ,शिक्षाविद गोपाल मारू सहित नारायण दान चारण, सीमा पवार, मगनाराम नायक, गुलजार अली, करनाराम,पूनमाराम,रामेश्वर जाम, बुद्धाराम गोयल, बृजमोहन इनखिया, सांवर कुमावत,शिवनारायण, झँवरलाल नाई, शिवदयाल शर्मा, गोधुराम नायक, रामरख रेगर,मगन मेघ, उदाराम पाँवर,कमल जाम आदि उपस्थित रहें।