Breaking newsटॉप न्यूज़दुनियादेश

सीरिया के राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे… दमिश्क में दाखिल हुए विद्रोही, ईरान-हिजबुल्लाह को बड़ा झटका

अबतक इंडिया न्यूज 8 दिसम्बर । सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद कथित तौर पर दमिश्क छोड़कर एक अज्ञात लोकेशन पर भाग गए हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दो सीनियर मिलिट्री अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है। एक विमान में सवार होकर वह भागे हैं। राष्ट्रपति के भागने की खबर तब आई है जब विद्रोही बलों ने दावा किया है कि उन्होंने राजधानी में घुसना शुरू कर दिया है और उनका मुकाबला करने के लिए सीरिया की सेना मौजूद नहीं है। यह ईरान और हिजबुल्लाह के लिए बड़ा झटका है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दमिश्क के एक मुख्य चौराहे पर हजारों लोग जमा हैं। कई लोग पैदल तो कई लोग कारों से आ रहे हैं।

भीड़ आजादी के नारे लगा रही है। विद्रोहियों ने एक बयान जारी करते हुए कहा , ‘हम सीरियाई लोगों के साथ सेडनाया जेल में हमारे कैदियों को मुक्त करने और उनकी जंजीरों को तेड़ने की घोषणा करते हैं। अन्याय के युग की समाप्ति हो गई है।’ सेडनाया दमिश्क के बाहरी इलाके में एक बड़ी सैन्य जेल है जहां सीरियाई सरकार ने हजारों लोगों को हिरासत में लिया था। सेडनाया जेल अपनी कठोर परिस्थितियों और मानवाधिकारों के हनन के लिए कुख्यात है। लंबे समय से यह असद की सरकार के दमन का प्रतीक रही है।

नक्शे से गायब हुआ विमान

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइटराडार वेबसाइट के डेटा के मुताबिक सीरिया एयर के एक विमान ने दमिश्क हवाई अड्डे से लगभग उसी समय उड़ान भरी जब राजधानी पर विद्रोहियों की ओर से कब्जे की जानकारी मिली थी। विमान ने शुरु में सीरिया के तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ रहा था, जो असद का गढ़ है। लेकिन फिर अचानक यू-टर्न लिया और नक्शे से गायब हो गया। विमान में कौन सवार था इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है।

सीरिया को लेकर 10 लेटेस्ट अपडेट

  1. दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सभी कर्मचारियों को निकाला गया, सभी उड़ानें रोक दी गईं. राजधानी में फिर से विस्फोट हुआ है.
  2. रॉयटर्स की खबर के अनुसार, सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद एक विमान में सवार होकर दमिश्क से किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए हैं.
  3. एचटीएस नेता अहमद अल-शरा ने टेलीग्राम पर विद्रोही लड़ाकों को एक संदेश दिया है. अपने असली नाम अबू मोहम्मद अल-जोलानी का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने कहा कि दमिश्क आपका इंतजार कर रहा है.
  4. राष्ट्रपति बशर-अल असद के सैन्य नेतृत्व ने दमिश्क में शेष सैनिकों को आत्मसमर्पण का आदेश दे दिया है.
  5. सीरियाई विद्रोहियों ने दमिश्क के निकट जेल में बंदियों को छुड़ा लिया है. सीरियाई विपक्ष का कहना है कि उसके लड़ाकों ने दमिश्क के पास सेडनाया जेल के सभी कैदियों को रिहा कर दिया है.
  6. विद्रोहियों ने अलेप्पो और हम्स पर कब्जा करने के बाद तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स पर अपना पूरा नियंत्रण ले लिया है. वो तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
  7. देश के लंबे समय से चल रहे गृहयुद्ध में पहली बार सरकार के पास अब 14 प्रांतीय राजधानियों में से केवल तीन (दमिश्क, लताकिया और टारटस) पर नियंत्रण है.
  8. सीरिया को लेकर अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह हमारी लड़ाई नहीं है. हमें सीरिया में बढ़ते संघर्ष से दूर रहना चाहिए. असद को सबसे ज़्यादा समर्थन रूस और ईरान से मिलता है.
  9. तेहरान ने शनिवार को सीरिया में इस्लामिक रिपब्लिक के दूतावास को खाली करने की खबरों को खारिज कर दिया. ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघेई ने दावा किया दूतावास पहले की तरह ही काम कर रहा है.
  10. शुक्रवार को आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ईरान ने सीरिया में लड़ाई के बीच अपने राजनयिक कर्मचारियों और उनके परिवारों को निकालना शुरू कर दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!