Breaking newsटॉप न्यूज़धर्मयुवाराजस्थान

केला पुरोहित परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव

अबतक इंडिया न्यूज 11 बीकानेर । बीकानेर मूंधड़ा भवन के पीछे, बारहगुवाड चौक में केला पुरोहित परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में आख्यान करते हुए श्री मरूणायक व्यास पीठाधीश्वर पंडित भाईश्री ने कहा कि मानव जाति को अपने कल्याण के लिए प्रभु का प्रतिक्षण स्मरण करते रहना चाहिए । यदि हम भगवान का नित्य प्रति स्मरण करते रहते हैं तो किसी भी प्रकार की सांसारिक बाधा हमारा विनाश नहीं कर सकती । कथा आख्यान करते हुए कहा कि जीव मात्र को अपना कल्याण करवाने के लिए भगवान श्री कृष्ण का आश्रय लेना पड़ता है और जब जब पृथ्वी पर धर्म की हानि हुई है कन्या गौ माता और ब्राह्मण पर विपदा आई है तब तब भगवान श्री कृष्ण ने अवतार लेकर इन सब की रक्षा की है।
आज कथा प्रसंग में राजा सुद्युम्न चरित्र, महर्षि च्यवन और सुकन्या की कथा, नाभाग और अम्बरीष की कथा, हरिश्चन्द्र कथा, महाराज सगर का चरित्र, भगवान श्री राम अवतार की कथा सुनाई।
बुधवार को  कथा प्रसंग में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
आयोजक अश्लेष पुरोहित ने बताया कि कृष्ण जन्म उत्सव में कृष्ण का स्वरूप कान्हा पुरोहित ने धरा एवं नंद बाबा का स्वरूप आनंद पुरोहित ने धरा ।
कथा से पूर्व पंडित मुरलीधर पुरोहित के द्वारा गणेश आदि देवी देवताओं की वेदोक्त विधि से पूजन अर्चन करवाया गया एवं कथा के दौरान रमन सांखला टीम द्वारा भजनों की स्वर लहरिया बिखेर कर श्रोताओं को आनंदित किया ।
कथा विश्राम पर घनश्याम पुरोहित,किशन लाल पुरोहित, संतोष पुरोहित, पवन पुरोहित, फन्ना पुरोहित, तेज नारायण पुरोहित, मुकेश पुरोहित, बुलाकी पुरोहित, गोपाल पुरोहित, दीपेश पुरोहित,अनिमेष पुरोहित, मारुति पुरोहित ने पंचामृत, पंजीरी, तुलसी, माखन-मिश्री का प्रसाद वितरण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!