
अबतक इंडिया न्यूज 16 दिसम्बर । संभल में बिजली चोरी चैकिंग के दौरान मिले प्राचीन हिंदू मंदिर से पुराने अवशेष मिल रहे हैं. मंदिर के पास मौजूद कुएं की खुदाई के दौरान एक के बाद एक खंडित मूर्ति मिल रही है. पहले यहां मां पार्वती और गणेश जी की मूर्ति मिली है. दावा किया जा रहा है कि यह खंडित मूर्ति मिलने के साथ ही लग रहा है कि निश्चित तौर पर मंदिर को बंद किए जाने से पहले वहां मौजूद उसे नुकसान पहुंचाया गया. इसे प्रशासन को सौंप दिया गया है. अब इसकी जांच की जाएगी. उधर, संभल बॉर्डर पर सुरक्षा का कड़ा पहरा लगाया गया है और यहां आने वाले सभी गाड़ियों को चैक किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी सतर्कता बरती जा रही है.
दरअसल, संभल में दीपसराय से सटे खग्गू सराय में कई 46 साल से बंद पड़े पुराने शिव मंदिर को प्रशासन ने शनिवार को फिर से खुलवाया. मंदिर के खुलते ही यहां पुलिस प्रशासन और लोगों की भीड़ लग गई. लोगों की ओर से यहां पूजा अर्चना की जा रही है. वहीं, प्रशासन की ओर से मंदिर के बिल्कुल पास पाट दिए गए एक कुएं की भी खुदाई करवाई जा रही है. इसकी 15 फीट तक खुदाई कर दी गई है और वह अब भी जारी है.
कुएं की खुदाई के बीच ही उसके भीतर से एक खंडित मूर्ति सोमवार को मिली. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि अभी खुदाई के दौरान जो खंडित मूर्ति मिली है, वह माता पार्वती की है. इसके बाद खुदाई में गणेश जी की एक और मूर्ति भी मिली. इसे तुरंत पुलिस को सौंप दिया गया है. मूर्ति की प्रशासन की टीम जांच करेगी.
#WATCH उत्तर प्रदेश: संभल में मंदिर के बाहर प्राचीन संभलेश्वर महादेव का नाम लिखा जा रहा है।
कथित तौर पर 1978 के बाद 14 दिसंबर को जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मंदिर को फिर से खोला गया था। pic.twitter.com/URaXJ23WOQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2024
फिलहाल मंदिर के ऊपर लोगों ने प्राचीन संभलेश्वर महादेव मंदिर का नाम लिख दिया गया है और मंदिर की दीवारों पर हर-हर महादेव के नारे भी लिखे गए हैं. ऐसा लग रहा है कि मंदिर का नाम प्राचीन संभलेश्वर महादेव मंदिर रख दिया गया है.
उधर, संभल बॉर्डर पर पुलिस ने भारी नाकेबंदी की है. संभल में प्रवेश करने से पहले बॉर्डर पर लोगों, वाहनों को चैक किया जा रहा है. एक तरफ संभल में मंदिर मिलने के बाद सतर्कता बढ़ाई गई है तो दूसरी तरफ संभल की सभी सीमाओं पर पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुछ खुफिया इनपुट मिले हैं, जिसके बाद बाहर से संभल में प्रवेश करने वालों पर पुलिस नजर रख रही है और हर गाड़ी की चैकिंग की जा रही है.
वहीं, संभल में आज भी मंदिर में भक्तों की भीड़ जुट रही है. लोग जल लेकर चढ़ाने आ रहे हैं. यहां सुबह से ही लोग पूजा अर्चना के लिए यहां पहुंच रहे हैं.