Breaking newsउद्योगटॉप न्यूज़देशराजस्थानराज्य

‘राइजिंग राजस्थान’- ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 ,थोड़ी देर में उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

अबतक इंडिया न्यूज 9 दिसम्बर जयपुर । ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी इन्वेस्टमेंट समिट के मुख्य अतिथि भी हैं. वहीं इस खास मौके पर इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्रिमंडल और राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा समेत 5000 से अधिक निवेशक, कारोबार और व्यापार जगत के अधिकारी, डेलीगेट्स और अन्य प्रतिभागी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो का भी उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी ‘राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो’ का भी उद्घाटन करेंगे
समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर है. सीएम भजनलाल शर्मा खुद एक-एक चीज को बारिकी से देख रहे हैं. समारोह में पीएम मोदी ‘राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो’ का भी उद्घाटन करेंगे. समारोह की शुरुआत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत भाषण से होगी. उसमें वे राज्य के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों, राज्य सरकार के एजेंडे और अगले 5 बरसों में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करके 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य के बारे में चर्चा कर सकते हैं.

बस कुछ ही देर होगा राइजिंग राजस्थान का उद्घाटन

जयपुर, पीएम मोदी करेंगे राइजिंग राजस्थान का उद्घाटन, पहली पंक्ति के ठीक बीच में पीएम मोदी का होगा स्थान, पीएम मोदी के एक तरफ बैठेंगे राज्यपाल तो दूसरी तरफ होंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,  राज्यपाल के पास बैठेंगे उद्योगपति गौतम अडाणी, वहीं सीएम के पास में बैठेंगे आनंद महिंद्रा, आनंद महिंद्रा के साथ आगे की पंक्ति में कुमार मंगलम बिरला, अनिल अग्रवाल, किरन अग्रवाल और करण आडाणी होंगे, वहीं इसी लाइन में आगे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, रामदाल अठावले बैठेंगे, वहीं राज्यपाल के साथ आगे की पंक्ति में गौतम आडाणी के साथ होंगे, संजीव पुरी संजीव पुरी के बाद अजय ए. श्रीराम, चंद्रजीत बनर्जी, डिप्टी सीएम दीया कुमारी बैंठेंगी, उन्हीं के साथ राकेश भारती मित्तल, आर. मुकंदन,महिंद्रा मोहन श्रीवास्तव और वसुंधरा राजे को मिलेगी जगह, दूसरी पंक्ति में कैबिनेट के सदस्यों को मिलेगा स्थान.

शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक अलग-अलग विषयों और कंट्री सेशन का आयोजन
जयपुर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024, उद्घाटन के बाद पीएम मोदी इन्वेस्टर्स को संबोधित करेंगे , हॉल C में समावेशी समाज को आगे बढ़ाने पर चर्चा होगी, हॉल D में उद्योग 4.0 के साथ विनिर्माण में बदलाव पर चर्चा, हॉल E में क्षेत्रीय जल सुरक्षा पर प्रौद्योगिकी और गर्वनेंस द्वारा चर्चा, हॉल F में जापान के साथ होगा कंट्री सेशन, हॉल G में मलेशिया के साथ कंट्री सेशन का आयोजन,  शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक अलग-अलग विषयों और कंट्री सेशन का आयोजन, हॉल C में एक स्थायी ऊर्जा अर्थव्यवस्था की ओर विशेष पर चर्चा, हॉल D में समावेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विविधताओं को अपनाने पर चर्चा, हॉल E में भविष्य के लिए टिकाऊ खनन पर चर्चा, हॉल F में डेनमार्क के साथ कंट्री सेशन, हॉल G में ब्राजील के साथ कंट्री सेशन का आयोजन, शाम 7:30 बजे रामबाग में अतिथियों का लिए कल्चर प्रोग्राम और रात्रि भोज.

 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत भाषण से कार्यक्रम की होगी शुरूआत

जयपुर, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत भाषण से कार्यक्रम की होगी शुरूआत, 12 थीम आधारित सत्रों में महिला उद्यमिता, विनिर्माण, जल प्रबंधन और स्थिरता, सस्टेनेबल ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, सस्टेनेबल माइनिंग, स्टार्टअप, शिक्षा, सस्टेनेबल वित्त, कृषि-व्यवसाय, पर्यटन और इन्फ्रास्ट्रक्चर और सप्लाई चेन के नाम शामिल हैं,  सत्र आर्थिक विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए नवाचार, स्थिरता और समावेशिता का लाभ उठाने हेतु राजस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा करेंगे.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!