Breaking newsउद्योगटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 :PM का Live उद्बोधन

अबतक इंडिया ब्रेकिंग न्यूज 9 दिसम्बर जयपुर live।  राजस्थान में अडाणी ग्रुप 7.5 लाख करोड़ रुपए का विभिन्न सेक्टर में निवेश करेगा, करण अडाणी यह जानकारी दी, करण ने कहा कि प्रधानमंत्री नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार हो रहा है.

उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा-पधारो म्हारे देश 
उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा पधारो म्हारे देश का मौका है. मैं यहां मेहमान नहीं मेजबान के रूप में उपस्थित हुआ हूं. मैं यहां मेहमान नहीं मेजबान के रूप में उपस्थित हुआ हूं. राजस्थान के एंबेसडर के रूप में हूं.पिलानी की बिरला एजुकेशन इंस्टीट्यूट की पहचान है, जो हमारे कारोबार के 6 तरह के व्यापार राजस्थान में हैं,  हमारे राजस्थान में 8 मिलियन टेलीकॉम सब्सक्राइबर हैं, सीमेंट, रिन्यूएबल ऊर्जा, टेलीकॉम में भी हम राजस्थान में और निवेश कर रहे हैं, राजस्थान पर यह के लोगों और भजनलाल जी के विजन पर हमारा भरोसा है, राजस्थान में टूरिज्म में भी बड़ी संभावनाएं हैं, विदेश का हर तीसरा असैलानी राजस्थान आता है। रिन्यूएबल एनर्जी और सीमेंट के साथ माइनिंग में भी बड़ी संभावनाएं हैं, हम यहां 8 गीगावाट ऊर्जा उत्पादन पर काम कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा- राजस्थान की विकास यात्रा में आज आज एक और अहम दिन है
जयपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा राजस्थान की विकास यात्रा में आज आज एक और अहम दिन है.
देश दुनिया के इन्वेस्टर यहां पधारे हैं. राजस्थान की भाजपा सरकार को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई.
आज दुनिया का हर एक्सपरट्र्स इन्वेस्टर भारत को लेकर बहुत ही उत्साहित है.

पीएम का संबोधन

आजादी के 7 दशक बाद 11वीं अर्थ व्यवस्था बन सका, लेकिन बीते दस वर्षों 5 वें स्थान पर आ गए हैं, बीते दस वर्ष में हर क्षेत्र में देश ने तरक्की की है, पीएम ने कहा कि डिजिटल डेटा और डिलीवरी किस तरह से गति पकड़ती है वो भारत ने दिखा दिया है, युवा शक्ति देश को आगे बढ़ा रही है, आने वाले सालों में दुनिया मे सबसे ज्यादा युवा वर्ग वाला भारत होगा, भारत की युवा शक्ति ने एक ओर आयाम जोड़ा

बीते दशक में इंटरनेट यूजर्स में 4 गुना बढ़ोतरी हुई है, अभी तो ये शुरुआत है, आगे- आगे देखिए किस तरह से टेक्नोलॉजी का उपयोग होता है, पीएम मोदी ने कहा कि देश का विकास राज्य से होता है, राजस्थान क्षेत्रफल में जिस तरह बढ़ा है , उसी तरह यहां के लोगों का दिल भी बहत बड़ा है, राजस्थान नए अवसरों को बढ़ाना जानता है

पीएम ने की सीएम की तारीफ

पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्री भजनलाल की तारीफ, कहा भजन लाल प्रदेश का विकास करने में जुटे हैं ,दिन रात काम कर रहे हैं, जो तत्परता सरकार दिखा रही है उससे राजस्थान राइज कर रहा है , राजस्थान के नेचुरल रिसोर्सेज हैं

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!