Breaking newsकानूनक्राइमटॉप न्यूज़युवाराजस्थान

नए साल के जश्न पर राजस्थान पुलिस की पैनी नजर, बस एक गलती और…

अबतक इंडिया न्यूज 31 दिसम्बर  जयपुर । नए साल के जश्न को लेकर जयपुर में पुलिस अलर्ट मोड पर है. चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है. पर्यटन स्थल और मंदिरों के पास पुलिस की टीम को सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया जा चुका है. हर हरकत पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. 31 दिसंबर से ही देश जश्न के माहौल में डूब चुका है. ऐसे में अलर्ट रहने की भी जरूरत है. राजस्थान में न्यू ईयर पार्टी के लिए सैलानियों की भीड़ पहुंच रही हैं.
जयपुर में पुलिस ने नशे में घुत रहकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है. पुलिस के मुताबिक, शहर में विशेष नाकाबंदी की गई है. वहीं शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों का केवल चालान ही नहीं काटा जाएगा, बल्कि उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली जाएगी.
जानकारी के मुताबिक जयपुर में थाना पुलिस समेत 1500 जवानों को पुरे शहर में तैनात किया गया है. इसके अलावा 300 होमगार्ड जवानों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. थाना पुलिस को निर्देश दिये गए हैं कि बाहर से आने वाले सैलानी और होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं में संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाए. इसके अलावा बिना परमिशन के किसी तरह के आयोजन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस की नजर पर्यटन स्थल और मंदिरों पर भी बनी हुई है. कुछ टीम को पर्यटन स्थलों और मंदिरों के पास तैनात किया गया है. इसके लिए कालिका और निर्भया स्क्वॉड को भी तैयार कर तैनात किया गया है. क्योंकि पर्यटन स्थल और मंदिरों के आस पास अक्सर सैलानियों के साथ चेन स्नैचिंग, छेड़छाड़ जैसी वारदातें हो जाती है. ऐसे में इन जगहों पर सुरक्षा जरूरी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!