Breaking newsकानूनक्राइमयुवाराजस्थानराज्य

राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल ने थाने में ही खेला 80 लाख का खेल

अबतक इंडिया न्यूज 17 दिसम्बर । केकड़ी । राजस्थान के केकड़ी जिले के भिनाय पुलिस थाने में एक कांस्टेबल दशरथ ने हैरान कर देने वाला कारनामा किया। इस दौरान कानून की रखवाली करने वाले कांस्टेबल ने ही पुलिस थाना के माल खाने से डोडा पोस्त के 36 कट्टे चुरा कर बेच दिए। इनकी बाजार कीमत करीब 80 लाख रुपए थी। आरोपी काॅस्टेबल मालखाने से दो और कट्टे निकालकर उन्हें बेचने की फिराक में था। इस बीच अन्य पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया, तब उसका यह राज खुला। आरोपी दशरथ माल खाने में एल.सी. होने का फायदा उठाकर यह सारा खेल किया। इधर, मामले में केकड़ी की कार्यवाहक एसपी वंदिता राणा ने आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

एक-एक कर बेच दिए 36 कट्टे, कीमत 80 लाख

जानकारी के अनुसार गत 18 अगस्त 2023 को तत्कालीन थाना अधिकारी नाहर सिंह की मौजूदगी में एक कंटेनर पकड़ा गया। इसमें अवैध शराब के साथ 74 प्लास्टिक के कट्टे भी जब्त किए। इनमें 1469.950 किलोग्राम डोडा पोस्त भरा हुआ था। इन्हें पुलिस थाने के मलखाना में रखवाया गया, जहां माल खाना एलसी दशरथ ने एक-एक करके पिछले दो से तीन माह में 36 कट्टे बेच दिए। जिनकी बाजार कीमत 80 लाख रुपए बताई जा रही है। माल खाने से एक-एक करके डोडा पोस्त के कट्टे गायब होते रहे, लेकिन किसी को इसकी भनक नहीं लगी। उसने अपने माल खाने का एलसी होने का फायदा उठाया।

1 महीने से पुलिस ने दबाए रखा मामला!

दरअसल, कांस्टेबल दशरथ को पुलिस ने 10 नवंबर 2024 को रात्रि करीब साढ़े 10 बजे के करीब पकड़ लिया, जब वह चोरी छुपे माल खाना से डोडा पोस्त के कट्टे निकाल रहा था। इस बीच कुछ पुलिस कर्मियों ने आरोपी कांस्टेबल को ट्रक कंटेनर में डोडा पोस्त के कट्टे डालते हुए देख लिया। इसके बाद पुलिस ने कांस्टेबल को पकड़ लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, लेकिन इस कार्रवाई को पुलिस ने छुपाए रखा। इधर, मामला सामने आने के बाद केकड़ी की कार्यवाहक एसपी वंदिता राणा ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा मामले की जांच केकड़ी एसएचओ को सौंपी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!