
अबतक इंडिया न्यूज 17 दिसम्बर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर में भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर पीकेसी और ईआरसीपी के उद्घाटन के लिए जयपुर पहुंचे. इस मौके पर पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया. सभा में पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों को 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी. जिनमें ‘पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट’ (ERCP) सहित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन ने कहा कि ERCP परियोजना को कांग्रेस ने लटकाया. कांग्रेस सिर्फ किसानों की बात करती है लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति विवाद की नहीं संवाद की है. उन्होंने कहा कि हम विरोध में नहीं सहयोग में विश्वास रखते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इस परिजयना में सहायक नदियां के पानी को जोड़ा जाएगा. इससे 21 जिलों में सिंचाई और पीने का पानी भी मिलेगा. इस परियोजना से राजस्थान और मध्यप्रदेश का तेजी से विकास होगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पानी की कमी नहीं होगी. पीएम ने भजनलाल सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि ये एक साल आने वाले सालों की मजबूत नींव बनी है.
उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के भारत के लिए महिलाओं को सशक्त होना जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार अनेक योजनाएं बना रही है. उन्होंने कहा कि गांवों की आर्थिक स्थिति ठीक हो इसके लिए हमारी सरकार काम कर रही है. उन्होंने सौर ऊर्जा के उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा परिवार इस योजना के लिए रजिस्टर्ड करवा चुके हैं. 7 लाख से ज्यादा घरों में सोलर पैनल लगाकर बिजली उत्पादन किया जा रहा है. हर परिवार ऊर्जादाता होगा तो बिजली से कमाई होगी और परिवार की आर्थिक स्थिति भी अच्छी होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा एक विराट समाजिक आंदोलन. बीजेपी के लिए दल से बड़ा देश है. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से जल संरक्षण के लिए कुछ समय निकालने की भी अपील की. उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में डबल इंजन की सरकार राजस्थान के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा स्थल पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ पहंचे. इस दौरान महिला मोर्चा प्रधानमंत्री की कार के आगे कलश लेकर अगवानी कर रहीं थी.. प्रदेश की भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला के समापन पर यह भव्य जनसभा आयोजित की गई सभा के आयोजन में भीड़ जुटाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ भाजपा संगठन ने भी अपने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी थी. 52,000 बूथों पर मंडल अध्यक्षों और विधायकों को कार्यकर्ताओं को लाने का दायित्व सौंपा था. कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए 6,000 बसों और 20,000 से अधिक छोटे वाहनों की व्यवस्था की गई थी.
महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास :
प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान की जनता को 1 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी. इसमें सबसे प्रमुख है ‘पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट’ (PKC-ERCP) इस परियोजना का उद्देश्य राजस्थान के झालावाड़, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, गंगापुर, दौसा, करौली, भरतपुर और अलवर जैसे जिलों को पानी उपलब्ध कराना है. यह परियोजना पेयजल आपूर्ति, सिंचाई और औद्योगिक जल की मांग को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण होगी. प्रधानमंत्री इस परियोजना के पहले चरण का शिलान्यास किया. इसके अलावा, पीएम मोदी राज्य को चार नई रेल परियोजनाओं की भी सौगात दी.