Breaking newsकानूनक्राइमराजस्थान

राशन घोटाले में 11 डीलरों की संपत्ति कुर्क की तैयारी

अबतक इंडिया न्यूज 1 दिसम्बर । बारां जिले में राशन घोटाले में शामिल 11 राशन डीलरों की संपत्ति कुर्क की जाएगी. इन डीलरों पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को आवंटित गेहूं का गबन करने का आरोप है. जिला प्रशासन ने रसद विभाग के माध्यम से इन डीलरों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इनसे कुल 1.41 करोड़ रुपये की वसूली की जाएगी.

जिला रसद अधिकारी अनिल चौधरी ने बताया कि प्रदेश स्तरीय निरीक्षण टीम द्वारा की गई जांच में इन 11 राशन डीलरों के यहां गड़बड़ी पाई गई थी. इन राशन डीलरों ने गरीबों को वितरण करने वाले 5 हजार 348 क्विंटल गेहूं का गबन किया. गबन का पता लगने पर विभाग द्वारा इनसे गेँहू के वास्तविक कीमत की वसूली किये जाने का नोटिस दिया.

लेकिन यह डीलर राशि नहीं जमा करा रहे । गेहूं का गबन होने की पुष्टि होने के बाद इन डीलरों के खिलाफ पीडीआर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. इनके राशन डीलर लाइसेंस पहले ही निरस्त किए जा चुके हैं, और अब इनसे वसूली की प्रक्रिया शुरू की गई है.

राशि जमा न कराने पर इन 11 राशन डीलरों के खिलाफ एफआईआर कराई गई है, जिसमें सुलोचना बाई (खरखड़ा आसन) , रामस्वरूप सहरिया (कवाई सालपुरा) ,कमल कुमार शर्मा (तेल फैक्ट्री, बारां), नरेंद्र सोनी (ग्राम बामला), जोधराज पांचाल (भटवाड़ा), राठौर तेलघाणी उत्पादक सहकारी समिति (बारां) , रामचरण सहरिया (ग्राम सकरावदा) , ज्ञानचंद जैन (खेड़लीगंज अटरू), मुंशीराम सहरिया (रेलावन), मोहनलाल सहरिया (गोरधनपुरा), घासीलाल भोल (ग्राम गुसाई खेरखेड़ा) शामिल है.

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आवंटित गेहू में गबन करने वाले इन डीलरों के संपत्तियों का पता किया जा रहा है, जिसके बाद इनकी सम्पतियों को नीलाम कर राज्य सरकार के राशि की भरपाई की जाएंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!