Breaking newsटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
पलाना पुलिया के पास पिकअप दुर्घटनाग्रस्त ,एक कि मौत,एक घायल, एम्बुलेंस ड्राइवर ने नगद राशि लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

अबतक इंडिया न्यूज 20 दिसम्बर देशनोक । शुक्रवार शाम को बीकानेर से आ रही पिकअप गाड़ी पलाना पुलिया पार करने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई।पिकअप में सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए जिसमे एक ने ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया।सूचना पर 108 एम्बुलेंस पहुंची जो दोनों घायलों को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंची।
मौके पर पहुंची देशनोक पुलिस टीम के हेड कांस्टेबल भंवरू खां ने बताया कि पलाना पुलिया से देशनोक की ओर पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।गाड़ी में सवार दोनों लोग गंभीर रूप घायल जिन्हें 108 एम्बुलेंस द्वारा ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया।इलाज के दौरान सिंजगुरु निवासी कोजूराम कुम्हार की मौत हो गई।दूसरा घायल रामकिसन जाट निवासी सिंजगुरु का ट्रॉमा सेंटर में उपचाराधीन है।

पिकअप गाड़ी बीकानेर मंडी में मूंगफली बेचकर आ रही थी जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई।एम्बुलेंस ड्राइवर गोपाल भार्गव व इएमटी राजू ने ईमानदारी का परिचय देते हुए घायलों के पास मिले 91310 रुपए ट्रॉमा सेंटर पहुंचे परिजनों को सुपुर्द किया।