Breaking newsचिकित्साधर्मराजस्थानलोकल न्यूज़
श्री करणी मंडल औषधालय के संरक्षक सांड ने संस्था के शताब्दी वर्ष के कार्यों का किया निरीक्षण

अबतक इंडिया न्यूज 12 डेकमबेर देशनोक । श्री करणी मंडल औषधालय के संरक्षक शांतिलाल सांड ने संस्था का निरीक्षण किया और संस्था द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद कोठारी ने उन्हें शताब्दी वर्ष कार्यक्रम और तृतीय तल के निर्माण के संबंध में प्राप्त स्वीकृतियों और कार्य की स्थिति से अवगत कराया।
संस्था के मंत्री सीए निर्मल कुमार सारड़ा ने बताया कि संरक्षक शांतिलाल ने निरीक्षण के दौरान भवन के तृतीय तल के निर्माण के बाद दो लिफ्ट की आवश्यकता को महसूस किया और दूसरी लिफ्ट की स्थापना को आवश्यक बताया। इसके साथ ही, उन्होंने भवन की ऑक्युपेंसी रेट बढ़ाने के लिए सुझाव दिए, ताकि भवन की उपयोगिता को और अधिक बढ़ाया जा सके।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर श्री करणी मंडल औषधालय के पदाधिकारी और गांव के वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित थे। शांतिलाल ने भवन की गतिविधियों को और अधिक सुचारू और व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए सुझाव दिए, साथ ही संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों में नवीन आयाम जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।
यह निरीक्षण हमारे लिए प्रेरणादायक और मार्गदर्शक साबित हुआ, जिससे हम अपनी संस्थागत गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बना सकते हैं।