
अबतक इंडिया न्यूज 8 दिसम्बर खजूवाला । भारत पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तान की एक और नापाक करतूत सामने आई है । खाजूवाला बॉर्डर इलाके में एरोप्लेननुमा पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है । बॉर्डर के नजदीक 26 बी के खेत में यह पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है । ग्रामीण ने स्थानीय पुलिस व बीएसएफ को इसकी सूचना दी है । सूचना मिलते ही बीएसएफ की टीम मौके पर पहुंची है। पिछले दिनों इसी क्षेत्र में हीरोइन की खेप मिली थी जो पाकिस्तान ड्रोन द्वारा भेजी गई थी। पाकिस्तान की बार-बार ऐसी नापाक करतूतों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है ।