Breaking newsटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

“ऑपरेशन आर्यन”! 17 घंटे से जिंदगी की जंग लड़ रहा आर्यन,सलामती की दुआ कर रहे लोग

ऑपरेशन आर्यन

अबतक इंडिया न्यूज 10 दिसम्बर दौसा । जिले  के पापड़दा क्षेत्र में स्थित काली खाड़ में सोमवार को बोरवेल में गिरे मासूम को 17 घंटे बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका है. मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी और परिजनों की सांसे अटकी हुई हैं. वहीं, एनडीआरफ के जवान लगातार मासूम को सकुशल बाहर निकालने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं. मासूम की मां बार-बार अपने बेटे को याद कर रोने लगती है और भगवान से अपने बेटे के सकुशल बाहर निकलने की दुआ मांग रही है. एनडीआरफ कमांडेंट योगेश कुमार ने बताया कि मासूम के अंदर आखिरी बार मूवमेंट रात 2 बजे देखी गई थी. इसके बाद कोई मूवमेंट नजर नहीं आई. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मासूम सो रहा है या घबराया हुआ है. इसके कारण मूवमेंट नहीं कर पा रहा है.

175 फिट है बोरवेल की गहराई : 

एनडीआरफ कमांडेंट योगेश कुमार ने बताया कि बोरवेल करीब 175 फिट गहरा है, जिसमें 147 फिट की गहराई पर मासूम अटका हुआ है. कुछ देर पहले बोरवेल में कैमरा फंस गया, जिसके कारण बोरवेल में डाली गई सभी रॉड वापिस निकाली गई है, लेकिन मासूम को सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए लगातार ऑक्सीजन सप्लाई चालू कर रखी है. बोरवेल नीचे से करीब 16 इंच चौड़ा है, जिसके चलते मासूम के हरकत करने पर उसके पानी में जाने का डर भी है, जिसके चलते एक अंब्रेला बनाकर मासूम के नीचे लगाया गया है, जिससे मासूम को नीचे जाने से रोका जा सके.

जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव सोमवार शाम से ही मौके पर डटे हुए हैं, जो राहत बचाव कार्य की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जिला कलेक्टर ने बताया कि मासूम को बचाने के लिए मौके पर भारी संख्या में संसाधन जुटाए हैं. वहीं, दर्जनों ट्रैक्टरों को मिट्टी को हटाने के लिए लगाया है. उन्होंने बताया कि मौके पर 9 बजे तक 50 फिट खुदाई की जा चुकी है, लेकिन मासूम 147 फिट नीचे अटका हुआ है, जिसके कारण बच्चे तक पहुंचने में अभी समय लगेगा. बोरवेल के ऊपर से एनडीआरफ की टीम बच्चे को हुक में फंसाने के प्रयास कर रही है, लेकिन एनडीआरफ के प्रयास विफल होने पर खुदाई पूरी होने के बाद बच्चे को टनल बनकर बाहर निकाला जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार जब से मासूम बोरवेल में गिरा है, मासूम के परिजनों सहित ढाणी में रहने वाले लोगों के घरों में कल से ही चूल्हे नहीं जले हैं. मासूम की मां गुड्डी देवी ने बताया कि आर्यन मेरे पास ही खेल रहा था, लेकिन पैर फिसलने से बोरवेल में गिर गया. मौके पर मौजूद भाजपा नेता जगमोहन मीना ने बताया कि भगवान से प्रार्थना है कि मासूम सकुशल बोरवेल से बाहर आ जाए, जिससे परिवार का चिराग फिर रोशन हो जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!