अग्निवीरवायु भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी, जनवरी की इस तारीख से करें आवेदन

अबतक इंडिया न्यूज 19 दिसम्बर । भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निवीरवायु 2025 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू होगी और 27 जनवरी 2025 तक चलेगी. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले तक अप्लाई कर सकते हैं. आइ जानते हैं कि अग्निवीरवायु पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास योग्यता क्या होनी चाहिए और उम्र कितनी होनी चाहिए.
अभ्यर्थी भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की जन्म तिथि 1 जनवरी 2005 और 1 जुलाई 2008 के बीच होनी चाहिए. जारी अधिसूचना के अनुसार यदि कोई अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को पास कर लेता है, तो नामांकन की तिथि तक उसकी अधिकतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए.
कौन कर सकता है आवेदन?
साइंस स्ट्रीम के लिए अभ्यर्थी के पास गणित और भौतिकी के साथ 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. वहीं अभ्यर्थी 50 फीसदी नबंरों के साथ अंग्रेजी में भी पास होना चाहिए. वहीं 50 फीसदी नबंरों के इंजीनियरिंग डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. वहीं साइंस के अलावा भी किसी भी स्ट्रीम से 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास करने वाले कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं. अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
आवेदन फीस?
रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों को 550 रुपए परीक्षा शुल्क और जीएसटी देना होगा. एप्लीकेशन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.
ऐसे करें अप्लाई
- आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
- यहां Agniveervayu Recruitment 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फाॅर्म भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
कैसे होगा चयन?
अग्निवीरवायु पदों पर आवेदकों का चयन सीबीटी परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के जरिए की जाएगी. परीक्षा का आयोजन कैंडिडेट्स की ओर से चुने गए विषयों (विज्ञान या अन्य) के आधार ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.