Breaking newsचिकित्साटॉप न्यूज़देशयुवाराजस्थानशिक्षा

NEET UG 2025 का सिलेबस जारी

अबतक इंडिया न्यूज 17 दिसम्बर कोटा । देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 की तारीखों का ऐलान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभी तक नहीं किया है, लेकिन परीक्षा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. केंद्र सरकार के नेशनल मेडिकल कमिश्नर (NMC) ने नीट यूजी 2025 का सिलेबस जारी कर दिया है.

एनएमसी के सचिव प्रोफेसर बी. श्रीनिवास ने सिलेबस की घोषणा की है और इसकी कॉपी सभी मेडिकल एजुकेशन बोर्ड्स को भेज दी गई है. यह सिलेबस अंडर ग्रैजुएट्स मेडिकल एजुकेशन बोर्ड की अनुशंसा पर तैयार किया गया है. इस घोषणा के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही एनटीए नीट यूजी की परीक्षा की तारीखों की भी घोषणा करेगी.

नीट यूजी का सिलेबस
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि नीट यूजी 2025 के सिलेबस में फिजिक्स और केमिस्ट्री से 20-20 यूनिट्स शामिल हैं, जबकि बायोलॉजी में 10 यूनिट्स रखे गए हैं. कोटा के निजी कोचिंग संस्थानों में छात्रों और शिक्षकों के बीच परीक्षा की तैयारियों को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
सिलेबस में एक जगह पर गलती
 पारिजात मिश्रा ने बताया कि नीट यूजी के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले साल जिस सिलेबस के जरिए परीक्षा ली गई थी, वैसा ही सिलेबस इस बार भी जारी किया गया है. हालांकि, बायोलॉजी के सिलेबस में यूनिट 2 में एक गलती की गई है. ऑफ एन इंसेक्ट (फ्रॉग) लिखा है. यहां मेंढक को कीड़ा बताया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है. मिश्रा का कहना है कि वहां पर “ऑफ एन इंसेक्ट एंड ए फ्रॉग” आएगा.
छात्रों को सलाह
 विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार भी नीट यूजी की परीक्षा मई के महीने में आयोजित की जा सकती है. छात्रों को सलाह दी जा रही है कि वे सिलेबस को ध्यान में रखते हुए अपनी पढ़ाई की रणनीति तैयार करें. कोचिंग संस्थान भी सिलेबस के अनुसार मटीरियल और टेस्ट सीरीज तैयार कर रहे हैं, ताकि छात्र बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

NEET 2025 Subject-wise Syllabus

The following table brings the units of the NEET 2025 syllabus for each subject.

Physics Chemistry Biology
Physics & Measurement Physical Chemistry

Basic Concepts of Chemistry

Diversity in Living World
Kinematics Structure of Atom Structural Organisation in Animals and Plants
Laws of Motion Chemical Bonding and Molecular Structure Cell Structure and Function
Work, Energy & Power Chemical Thermodynamics Plant Physiology
Rotational Motion Solutions Human Physiology
Gravitation Equilibrium Reproduction
Properties of Solids and Liquids Redox Reactions and Electrochemistry Genetics and Evolution
Thermodynamics Chemical Kinetics Biology and Human Welfare
Kinetic Theory of Gases Inorganic Chemistry

Classification of Elements and Periodicity in Properties

Biotechnology and Its Applications
Oscillations and Waves p-Block Elements Ecology and Environment

 

 

Electrostatics d- and f- Block Elements
Current Electricity Coordination Compounds
Magnetic Effects of Current & Magnetism Organic Chemistry

Purification and Characterisation of Organic Compounds

Electromagnetic Inductions & Alternating Currents Some Basic Principles of Organic Chemistry
Electromagnetic Waves Hydrocarbons
Optics Organic Compounds Containing Halogens
Dual Nature of Matter and Radiation Organic Compounds Containing Oxygen
Atoms and Nuclei Organic Compounds Containing Nitrogen
Electronic Devices Biomolecules
Experimental Skills Principles Related to Practical Chemistry

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!