Breaking newsराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
अतिक्रमण पर पालिका का पीला पंजा , मोहता धर्मशाला की दुकानों के आगे की चौकियां तोड़ी,

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 18 दिसम्बर । देशनोक नगरपालिका द्वारा बुधवार की शाम को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।देशनोक पालिका ईओ प्रशिक्षु आईएएस अवुला साई कृष्णा के नेतृत्व में पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में मोहता धर्मशाला की दुकानों के आगे बनी अस्थायी चौकियां जेसीबी से तोड़ी गई।


ईओ ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर सभी को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का निश्चित समय दिया गया था। लेकिन नेता प्रतिपक्ष परिवार की होटल के आगे आम रास्ते पर बनी विशाल पक्की चौकी तोड़ने गई टीम बैरंग लौट आई ।

हालांकि ईओ ने तीन दिन बाद अतिक्रमित विशाल चौकी तोड़कर रास्ता सुचारू करने की बात कही है।टीम के बैरंग लौटने के कारण आमजन में रसूखदारों को विशेष राहत व गरीबो पर त्वरित कार्यवाही की चर्चा जोरों पर रही।
हरबार अतिक्रमण के नाम पर गरीबों पर चलता है पीला पंजा
पिछले कई वर्षों से अतिक्रमण के नाम पर मोहता धर्मशाला की दुकानों के आगे बने अस्थायी छपरे व चौकियां तोड़ने तक ही अतिक्रमण हटाओ अभियान सीमित रहा है।हरबार केवल इन्ही दुकानों के अस्थायी छपरे व चौकियां तोड़कर कार्यवाही की इतिश्री कर ली जाती है।जबकि ऐसी चौकियां देशनोक की अमूमन दुकानों के आगे बनी हुई है। बड़ी होटलों व विवाह भवनों के आगे बनी चौकियां वर्षो से कायम है ।
कई भाजपा पार्षदों ने अतिक्रमण की कार्यवाही में भेदभाव पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अतिक्रण की कार्यवाही एकसार होनी चाहिए।कार्यवाही में व्यक्तिविशेष को राहत देना भेदभावपूर्ण है।पार्षदों का कहना है कि जब नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की आधिकारिक तौर पर सूचना देकर निश्चित समय दे दिया गया था तो फिर व्यक्तिविशेष को राहत देने का क्या औचित्य है।