
अबतक इंडिया न्यूज कोलायत 31 दिसम्बर । कोलायत विधानसभा क्षेत्र की बिजली व्यवस्था सुधार को लेकर युवा विधायक अंशुमान सिंह भाटी लगातार सक्रिय है। बिजली व्यवस्था के दुरुस्तीकरण को लेकर विधायक भाटी ने कई गाँवों के लिए 33/11kv जीएसएस स्वीकृत करवा चुके है। आज भाटी के प्रयासों से गोविन्दसर वासियों को जीएसएस की सौगात मिली है। जीएसएस की सौगात मिलने पर ग्रामीणों में हर्ष की लहर है। ग्रामीणों ने विधायक अंशुमान सिंह भाटी का आभार जताया है।
गोविन्दसर के लिए जीएसएस की स्वीकृति प्रदान करने पर विधायक भाटी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार जताया है।