Breaking newsउद्योगयुवाराजस्थान

कृष्णा फॉसकेम लिमिटेड को एसएसपी श्रेणी में सर्वोत्तम उत्पादन प्रदर्शन पुरस्कार से किया सम्मानित

अबतक इंडिया न्यूज 11 दिसम्बर भीलवाड़ा। वस्त्रनगरी भीलवाड़ा आधारित ओस्तवाल समूह की प्रमुख फर्टिलाइजर एवं केमीकल उत्पादक कंपनी कृष्णा फॉसकेम लिमिटेड को उर्वरक निर्माणकर्ताओं की सर्वोच्च संस्था एफएआई ने अपनी वार्षिक संगोष्ठी-2024 में सतत उर्वरक और कृषि विषय के तहत एसएसपी श्रेणी में सर्वोत्तम उत्पादन प्रदर्शन पुरस्कार से सम्मानित किया है। कृष्णा फॉसकेम लिमिटेड नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध कंपनी है। यह पुरस्कार कृष्णा फॉसकेम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक प्रवीण ओस्तवाल द्वारा प्राप्त किया गया। ओस्तवाल समूह के चेयरमैन एमके ओस्तवाल ने बताया कि यह उपलब्धि ग्रुप की ओर से अपनायी गई आधुनिकतम तकनीक एवं प्रक्रियाओं के निरन्तर नवाचारों से संभव हुई। ओस्तवाल ने बताया कि ग्रुप फर्टिलाइजर उद्योग में पूरे देश में प्रमुख उत्पादको में से एक है। एमएसएमई इकाईयों में सुपर सिंगल फॉस्फेट (एसएसपी) उत्पादन में देश का लगभग 11 प्रतिशत उत्पादन कर प्रथम स्थान रखता है। ग्रुप की भीलवाडा एवं चित्तौडग़ढ़ जिले में दो इकाइयां तथा मध्यप्रदेश में भी दो इकाइयां कार्यरत है। इस समूह द्वारा एनपीके फर्टिलाइजर में एसएसपी, डीएपी, एमओपी आदि का उत्पादन किया जा रहा है। साथ ही बैकवर्ड इन्टीग्रेशन के रूप में स्वयं की सल्फुयूरिक एसिड एवं फॉस्फोरिक एसिड बनाने की इकाइयां है। मध्यम श्रेणी उद्योग क्षेत्र में यह देश का एक मात्र समूह है, जिनके पास रॉक फॉस्फेट के बेनिफिकेशन प्लान्ट भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!