Breaking newsटॉप न्यूज़भारतीय रेलराजस्थानराज्य
जोधपुर डीआरएम ने देशनोक रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कराए जा रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया,प्लेटफार्म दो के निर्माण का मार्ग हुआ प्रशस्त

अबतक इंडिया न्यूज 10 दिसम्बर देशनोक । उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार को जोधपुर-बीकानेर रेल मार्ग के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और संरक्षा से जुड़े सभी मानकों की जांच की।

जोधपुर मंडल प्रबंधक पंकज सिंह ने प्रशासनिक व तकनीकी टीम के साथ देशनोक में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लगभग 15 करोड़ की लागत से पुनर्विकास के निर्माणरत कार्यों का निरीक्षण कर कार्यों मे तेजी लाने के निर्देश दिए ।

देशनोक रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त प्लेटफार्म संख्या दो के लिए आवश्यक भूमि के लिए श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास द्वारा डीआरएम जोधपुर को स्वीकृति पत्र सौंपा गया। स्वीकृति के अभाव में लम्बे अरसे से अतिरिक्त प्लेटफार्म का कार्यक्रम लंबित चल रहा था। प्रन्यास द्वारा 40500वर्ग मीटर भूमि रेलवे को देने का स्वीकृति पत्र दिया गया है।

इससे पूर्व डीआरएम पंकज सिंह ने अपनी टीम के साथ मां करणी के दर्शन किए। मंदिर प्रन्यास की ओर से अध्यक्ष बादल सिंह व उपाध्यक्ष सीता दान ने पारंपरिक स्वागत किया गया।

ये अधिकारी रहे साथ
डीआरएम के निरीक्षण दौरे के तहत वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) मनोहर सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(पूर्व) रवि,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर संकेत व दूरसंचार अनुपम,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर नीतीश मीणा,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(कर्षण) विपिन कुमार व मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र जोशी सहित अनेक सुपरवाइजर व रेल कर्मचारी उनके साथ थे।