
अबतक इंडिया न्यूज जोधपुर,7 दिसंबर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर मेड़ता रोड-बीकानेर रेल खंड में नोखा-चीलो रेलवे स्टेशनों के मध्य आरयूबी लांचिंग के लिए 8 व 11 दिसंबर को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है जिससे जम्मूतवी-भगत की कोठी ट्रेन का संचालन प्रभावित होगा।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण नोखा-चीलो स्टेशनों के मध्य 8 दिसंबर को शाम 4.50 से 7.20 बजे तक ढाई घंटे एवं 11 दिसंबर को अपराह्न 3 से सायं 6.30 बजे तक साढ़े तीन घंटे ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा जिससे ट्रेन 19226,जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस जो 10 दिसंबर जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह अगले दिन अपने निर्धारित मार्ग वाया बीकानेर-मेड़ता रोड-जोधपुर की जगह बीकानेर-लालगढ़-फलोदी-जोधपुर के परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी।