
अबतक इंडिया न्यूज 26 दिसम्बर जोधपुर- राजस्थान कांग्रेस कमेटी प्रभारी पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के द्वारा हेमलता चौधरी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में संगठन सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव पद पर नियुक्त थे।इनकी उम्र 51 वर्ष है और शिक्षा भुगोल से पोस्टग्रेजुएट है। चौधरी ने बताया कि फिलहाल उनका कोई गुट नहीं है। वे इससे पहले जोधपुर जिला कांग्रेस कमेटी में सचिव,डिजिटल सदस्यता अभियान में चीफ एनरोलर,सोशल मीडिया संचालक पद पर सक्रिय रहकर कार्य कर चुकी हैं। गौरतलब है कि जोधपुर विधानसभा क्षेत्र में ये एक बड़े मतदाता धड़े को प्रभावित करते हैं।