राजस्थान में फिर गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आहट, संघर्ष समिति के विजय बैंसला ने मचाई हलचल, जानें क्या कहा?

अबतक इंडिया न्यूज 19 दिसम्बर । राजस्थान में एक बार फिर से गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आहट होने लग गई है. आरक्षण संघर्ष समिति से जुड़े विजय बैंसला की पुरानी डिमांड फिर सामने आई है. विजय बैंसला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए सरकार के सामने 2019 से लेकर अब तक भर्तियों का बैकलॉग भरने की मांग की है. बैंसला ने लिखा कि MBC युवाओं के स्वर्णिम भविष्य के लिए अभी संघर्ष जारी है. उच्च न्यायालय के निर्देश और निर्णय की पालना 2019 से नहीं हो रही है.
कोर्ट के आदेशों की पालना ना होने से संघर्ष समिति खफा है. हालांकि बैंसला ने साफ तौर पर किसी आंदोलन का आह्वान नहीं किया है लेकिन उनके इस बयान को उसी दिशा में एक कदम माना जा रहा है. उसके बाद एक बार फिर से आंदोलन की सुगबुगाहट होने लग गई है. बैंसला ने कहा कि हमें इस अव्यवस्था तो दुरुस्त करना है. जिस आरक्षण के लिए 73 शहीद हुए समाज ने सालों साल संघर्ष किया वो 5 फीसदी आरक्षण न्यायालय और न्यायाधीश की सच्ची कलम से आदेशित निर्णय पूर्ण रूप से क्रियान्वित हो. यह यह संघर्ष अभी बाकी है.
पढ़ो और समझो
==========2019 में जोधुपर उच्च न्यायालय में सरकार के नुमाइंदे श्री कैलाश चौधरी ने रिट पेटिशन 12444/2019 में कहा है की MBC के अभ्यर्थी की मेरिट पहले #जनरल फिर #ओबीसी और अंत में #एमबीसी में गिनी जाएगी – अर्थार्थ MBC को जनरल, ओबीसी और MBC तीनों में मौका मिलेगा।
MBC… pic.twitter.com/NveKpzKwzW
— विजय बैंसला | Vijay Bainsla (@VijaySBainsla) December 18, 2024
बैंसला ने समाज के सामने रखे तथ्य
बैंसला ने जोधपुर उच्च न्यायालय के निर्णय से जुड़े बिन्दुओं को समाज के सामने रखते हुए लिखा कि आप स्वयं पढ़ें और समझें. उन्होंने कहा कि 2019 में जोधुपर उच्च न्यायालय में सरकार के नुमाइंदे कैलाश चौधरी ने रिट पेटिशन 12444/2019 में कहा है कि MBC के अभ्यर्थी की मेरिट पहले #जनरल फिर #ओबीसी और अंत में #एमबीसी में गिनी जाएगी. अर्थात MBC को जनरल, ओबीसी और MBC तीनों में मौका मिलेगा.
गुर्जर बाहुल्य इलाकों में घूम रहे हैं बैंसला
बैंसला इससे हाल ही में हरियाणा के पलवल में आयोजित राष्ट्रीय गुर्जर एकता महासम्मेलन में शामिल हुए थे. इसमें उन्होंने कहा कि हरियाणा में ‘बोल गुर्जर अपने मन की बात’ के तहत कहा अपनों के बीच अपनी बात रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इससे पहले उन्होंने 14 दिसंबर को शेखावाटी के नीमकाथाना, चारण का बास खंडेला और झुंझुनूं के खेतड़ी में ‘बोल गुर्जर अपने मन की बात’ गुर्जर समाज से चर्चा की थी. उल्लेखनीय है कि विजय सिंह बैंसला पूर्व में गुर्जर आरक्षण आंदोलन की बागडोर संभालने वाले चर्चित शख्सियत कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे हैं.