Breaking newsराजनीतिराजस्थानराज्यशिक्षा

पूर्व विद्यार्थी शिक्षा मंत्री ने पॉलीटेक्निक कॉलेज की 14वीं एल्युमिनी मीट में की शिरकत ,गुरुजनों के पैर छू कर लिया आशीर्वाद

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 21 दिसंबर। राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों की 14वीं एल्युमिनी मीट शनिवार को आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री तथा महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी  मदन दिलावर थे। इस दौरान खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल और बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री  दिलावर ने कहा कि वे इस धरती के ऋणी हैं। उन्होंने इस रज में शिक्षा पाई और इसके कारण आज एक मुकाम हासिल किया है। उन्होंने पुनर्मिलन की परम्परा को बनाए रखने के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि वर्ष 1963 के पहले बैच से लेकर सभी पूर्व विद्यार्थियों के जीवन से प्रेरणा मिलती रही।

शिक्षा मंत्री ने युवा विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे परिवार के पालन के साथ धरती का कर्ज उतारने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान विविधताओं से भरा प्रदेश है। प्रत्येक क्षेत्र की अपनी भौगोलिक स्थिति है। विषमताओं में रहने वाले सभी लोगों को साथ लेकर चलने का आह्वान किया और कहा कि ऐसे लोगों का यथासंभव सहयोग किया जाए।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बार बाड़मेर और राजस्थान की सीमा पर तापमान बहुत बढ़ा। पेड़ों की लगातार कटाई और नए पौधे नहीं लगाए जाना इसका मुख्य कारण है। उन्होंने अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया और कहा कि कनाडा में प्रति व्यक्ति 10 हजार 163, अफ्रीका में 6 हजार, ऑस्ट्रेलिया में 3 हजार, यूके में 47 और भारत में 28 पेड़ हैं। राजस्थान में यह संख्या और कम है। उन्होंने कहा कि आज प्रति व्यक्ति कम से कम 472 पेड़ होना जरूरी है। इसके मद्देनजर पौधे लगाने और उनकी देखभाल करनी जरूरी है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज ऑक्सीजन की मात्रा लगातार कम हो रही है और कार्बन मोनो ऑक्साइड बढ़ रही है। प्लास्टिक का अंधाधुंध उपयोग केंसर जैसी महामारी को बढ़ा रहा है। उन्होंने खेती में कीटनाशकों के अंधाधुंध उपयोग पर चिंता जताई और कहा कि इससे धरती की उर्वरा शक्ति लगातार कम हो रही है।

शिक्षा मंत्री ने शादियों और अन्य कार्यक्रमों में डिस्पोजल आइटम्स का उपयोग पूर्णतया बंद किया जाए। समाज के जागरूक लोग मिलकर ‘बर्तन भंडार’ विकसित करें और शादियों एवं ऐसे आयोजनों में इनका उपयोग करें। उन्होंने गो संरक्षण को समाज के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने का संकल्प दिलाया।

शिक्षा मंत्री ने गुरुजनों के पैर छू लिया आशीर्वाद
महाविद्यालय में पहुंचने पर शिक्षा मंत्री ने कॉलेज के अपने गुरुजनों प्रो. नत्था सिंह और प्रो. सुखराज दहिया के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों के परिचय सहित विभिन्न उपलब्धियों से जुड़ी स्मारिका का विमोचन किया। उन्होंने महाविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को समिति की ओर से दी गई राशि प्रदान की।

इससे पहले पूर्व विद्यार्थियों ने एक-दूसरे का परिचय दिया तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। नव्या भटनागर ने भवई नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 1963 के पहले बैच के साथ पूर्व विद्यार्थी सहित लगभग सभी बैच के पूर्व विद्यार्थी मौजूद रहे।

एल्युमिनी पॉलिटेक्निक कॉलेज समिति के अध्यक्ष प्रो. अनुराग नागर ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने एल्युमिनी मीट के विभिन्न संस्करणों और वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला। कॉलेज प्राचार्य प्रो. के के सुथार ने आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!