Breaking newsटॉप न्यूज़धर्मराजस्थानलोकल न्यूज़
पूर्व शेरेरा सरपंच परमेश्वर सारस्वत परिवार ने लगाया मां करणी को छप्पनभोग

अबतक इंडिया न्यूज 30 दिसम्बर देशनोक । सोमवार को सोमवती अमावस्या के अवसर मां करणी को छप्पनभोग का प्रसाद लगाया गया। शेरेरा के पूर्व सरपंच परमेश्वर सारस्वत परिवार द्वारा मां करणी को छप्पनभोग का विशेष प्रसाद लगाया गया। छप्पनभोग के अवसर पर मंदिर के शास्त्रोंक्त आचार्य नरेन्द्र कुमार मिश्र के सान्निध्य में विशेष पूजन किया गया।
विशेष पूजन कर भोग लगाने के बाद छप्पन भोग का वितरण किया गया। छप्पन भोग की लागत लगभग चार लाख रुपए बताई गई।