
अबतक इंडिया न्यूज 25 दिसम्बर बीकानेर । अखिल भारतीय विश्नोई महासभा द्वारा खेजड़ी कटाई के विरुद्ध बुधवार को बीकानेर बंद आह्वान के समर्थन में पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने अपनी सहमति दी है।भाटी ने अपने समर्थन का ऐलान करते हुए कहा कि मेरे पास अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया का फोन आया था। भाटी ने कहा कि खेजड़ी राज्य वृक्ष है, इसका संरक्षण जरुरी है।खेजड़ी संरक्षण कि लड़ाई हम साथ मिलकर लड़ेंगे। भाटी गोचर -ओरण संरक्षण व पर्यावन संरक्षण से जुड़े कई बड़े आंदोलन कर चुके है। भाटी के समर्थन से खेजड़ी संरक्षण के आंदोलन को नई धार मिलने की उम्मीद है।