
अबतक इंडिया न्यूज 30 दिसम्बर देशनोक । नए साल के पहले दिन मां करणी को इस बार दाल के हलवे का सावन भादो महाप्रसादी का भोग लगाया जायेगा। पूर्व जिला रसद अधिकारी पार्थ सारथी परिवार द्वारा यह सावन भादो महाप्रसादी का महाभोग लगाया जायेगा।

प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की पहलीबार मां करणी को दाल के हलवे का सावन -भादो महाप्रसादी का भोग लगाया जायेगा। नववर्ष के प्रथम दिन पर लगने वाले इस महाभोग से पूर्व मंदिर के शास्त्रोक्त आचार्य नरेन्द्र कुमार मिश्र के सान्निध्य में विशेष पूजन का आयोजन होगा। इस अवसर मां करणी की प्रतिमा का विशेष व मनमोहक श्रृंगार किया जायेगा। पूजन के समापन पर महाआरती का आयोजन होगा।

सावन – भादो की सामग्रीलगभग 85 लाख रूपए की लागत से दाल के हलवे का सावन भादो महाप्रसादी तैयार होगी। साढ़े तीन हजार किलो मुंग दाल, चार हजार किलो चीनी, पांच हजार किलो मावा, 280 तीन घी, तीन किलो केसर सहित डेढ़ क्विंटल ड्राई फ़्रूट सामग्री से लगभग 16500 किलो दाल का हलवा तैयार होगा। इसे तैयार करने में 400 लोग काम कर रहे है जों तीन दिन में इसे तैयार करेंगे। 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक हलवा बनकर तैयार होगा। https://youtu.be/03GgbYXiaTc?si=RwHovZb4eGt_4E1T
सावन -भादो तैयारी में सामाजिक समरसता
प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह बताते है कि करणी माता मंदिर में सावन -भादो महाप्रसादी सामाजिक सामंजस्य के साथ तैयार की जाती है।सावन -भादो महाप्रसादी तैयार व बनाने में ब्राह्मण, सुथार, नाइ, दर्जी आदि के सहयोग से सामाजिक समरसता के सामंजस्य का बखूबी निर्वहन किया जाता है.मंदिर की यह सामाजिक समरसता की परंपरा अनुकरणीय नजीर है।
इस अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। पुष्प श्रृंगार सहित विशेष लाइटिंग द्वारा मंदिर सजाया जा रहा है।