Breaking newsटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़भारतीय रेलराजस्थान

उत्तर पश्चिम रेलवे का पहला एमडीडीटी इंस्टिट्यूट जोधपुर में प्रारंभ

रेलकर्मचारी एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों की कार्य प्रणाली से होंगे रूबरू

अबतक इंडिया न्यूज जोधपुर,18 दिसंबर। उत्तर पश्चिम रेलवे का पहला बहु अनुशासनात्मक मंडल प्रशिक्षण संस्थान (एमडीडीटीआई) बुधवार से जोधपुर में प्रारंभ हुआ। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन से संस्थान में पहले तकनीकी सत्र की शुरुआत की।

रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशानुसार और उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ की पहल पर जोधपुर रेलवे स्टेशन के पास नव विकसित मल्टी डिसीप्लिनरी डिविजनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में रेलकर्मचारियों को एक ही छत के नीचे रेलवे के विभिन्न विभागों से संबंधित कार्य प्रणाली व उनके नियमों का गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

बुधवार को संस्थान में पहले तीन दिवसीय सत्र का शुभारंभ करते हुए जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने कहा कि एमडीडीटीआई की जोधपुर में स्थापना मंडल के लिए बड़ी उपलब्धि है तथा उत्तर पश्चिम रेलवे जोन पर महाप्रबंधक अमिताभ की पहल पर किए गए नवाचार के तहत प्रारंभ बहु अनुशासनात्मक मंडल प्रशिक्षण संस्थान का मुख्य उद्देश्य रेलवे के क्लास सी व डी के कर्मचारियों को रेलवे में आ रही नई तकनीक व नए नियमों की जानकारियां देकर उनकी कार्य दक्षता में वृध्दि लाना है। जिससे वह सुरक्षित व संरक्षित रेल संचालन के प्रति और अधिक जागरूक बन सकेंगे। संस्थान का उद्घाटन महाप्रबंधक अमिताभ ने किया था।

संस्थान के पहले सत्र के उद्घाटन सत्र के दौरान डीआरएम पंकज कुमार सिंह के साथ वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(शक्ति एवं पर्यावरण) जोगेंद्र मीणा,मंडल कार्मिक अधिकारी/इंचार्ज अभिषेक गांधी व संस्थान के समन्वयक सहायक कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया उपस्थित थे।

मल्टीपल स्किल डेवलपमेंट का प्रयास
संस्थान में सत्र के पहले दिन प्रशिक्षक सहायक मंडल इंजीनियर (स्पेशल वर्क्स) हरीश जोशी ने जोधपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कार्यरत करीब पंद्रह रेलकर्मचारियों को रेलवे के विभिन्न विभागों से जुड़ी नवीनतम जानकारियों, प्रमुख विभागों की कार्यप्रणाली और संस्थान में रखे गए रेल संचालन से संबंधित आवश्यक मॉडल से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पहले बैच में इंजीनियरिंग मॉड्यूल की तीन दिवसीय क्लास आयोजित की जा रही है।

इन विभागों की कार्य प्रणाली पर रहेगा फोकस
संस्थान में रेलकर्मचारियों को मुख्य रूप से ट्रैफिक,संकेत व दूरसंचार,बिजली व कर्षण,इंजीनियरिंग, मैकेनिकल व कैरिज एंड वैगन (पावर) इत्यादि महत्वपूर्ण विभागों से संबंधित कार्यप्रणाली एवं नवीनतम नियमों की जानकारियां दी जाएगी तथा इसके लिए तीन-तीन दिनों का बैच लगाकर अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!