Breaking newsटॉप न्यूज़दुनिया
सुबह-सुबह भूकंप से कांपने लगी धरती, 7.3 तीव्रता से मची खलबली, अब 330,000 लोगों पर मंडराया एक और खतरा

अबतक इंडिया न्यूज 17 दिसम्बर । प्रशांत महासागर में बसे द्वीप राष्ट्र वानुअतु में सुबह-सुबह धरती कांप उठी है. दक्षिण प्रशांत महासागर में वानुअतु के तट पर मंगलवार को 7.3 तीव्रता का भूकंप आया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने यह जानकारी दी. यह भूकंप इतना जोरदार था कि लोग सहम उठे. भूकंप के बाद यहां के लोगों को सुनामी की भी चेतावनी दी है.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप 57 किलोमीटर की गहराई पर आया और इसका केंद्र द्वीपीय देश के सबसे बड़े शहर पोर्ट विला के पास था. अभी यह साफ नहीं हो सका है कि इससे कोई नुकसान हुआ है या नहीं. भूकंप के बाद उसी जगह 5.5 तीव्रता के झटके भी महसूस किए गए.
दरअसल, भूकंप के बाद वानुअतु सरकार की वेबसाइटें बंद रहीं. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने वानुअतु के कुछ तटों पर सुनामी लहरों की चेतावनी जारी की है. वानुअतु 80 द्वीपों का एक समूह है, जहां लगभग 330,000 लोग रहते हैं.