
अबतक इंडिया न्यूज 14 दिसम्बर । राजस्थान में भाजपा सरकार को 1 साल पूर्ण हो चुका है और इस 1 साल पूर्ण होने के साथ ही अब कांग्रेस भी सड़कों पर उतर चुकी है. कांग्रेस ने आज जोधपुर के सोजती गेट स्थित राजीव गांधी प्रतिमा के नीचे धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि वर्तमान की भाजपा सरकार पूर्वती कांग्रेस सरकार के अधिकांश कामों को रोक कर जनता के साथ छलावा कर रही है.
जोधपुर शहर पूर्व विधायक मनीषा पवार ने बताया कि राजस्थान की वर्तमान भाजपा सरकार के अधिकांश कामों पर रोक लगा दी है और जो कार्य पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने फंड जारी किया था. उन फंड को भी रोक कर जनता के हित के कामों को रोका जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि जब से सरकार आई है, तब से लोग परेशान है. युवा बेरोजगार है. महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. आमजन महंगाई से परेशान है. कानून व्यवस्था चौपट है और यदि एक वाक्य में कहा जाए तो “वर्तमान भाजपा सरकार के 1 साल, राजस्थान बेहाल”
जोधपुर के कांग्रेस उत्तर के जिला अध्यक्ष सलीम खान ने बताया कि जब से सरकार बनी है, तब से हर व्यक्ति परेशान है. युवा रोजगार के लिए तरस रहा है. महिलाओं पर दिन-ब-दिन अत्याचार बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार पुराने कामों पर फीता काट कर खुश हो रही है और इसी के चलते अब कांग्रेस सड़कों पर उतर चुकी है. अब कांग्रेस आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार का यही रवैया रहा, तो मजबूरन जयपुर में घेराव करेगे.
वहीं, कांग्रेस के नेता राजेन्द्र सोलंकी ने कहा कि सरकार के 1 साल से हर वर्ग चिंतित है. गहलोत सरकार के समय चिरंजीवी योजना के तहत 25 लाख रुपए लोगों को इलाज के लिए मिलता था. ऐसी ही तमाम योजनाओं को बंद करने का काम वर्तमान की भाजपा सरकार ने किया है. आज आम आदमी चिंतित है परेशान है. वहीं, सोलंकी ने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार रोजगार देने की बात कर रही है, लेकिन रोजगार किसको मिला, कहां मिला, यह संशय की बात है. बड़ी-बड़ी बातें करने से काम नहीं होता. वर्तमान की भाजपा सरकार आते ही राजीव गांधी मित्र लगे हुए थे, उनको हटाने का काम किया है. इस तरह तमाम भारतीयों को रोकने का काम वर्तमान की भाजपा सरकार ने किया है.